नगर में पहली बार निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, हरे राम हरे कृष्ण से गूंजायमान हुई पर्वतों की रानी मसूरी

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी।

नगर मे  पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया व पुण्य का लाभ कमाया। शोभा यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर लंढौर से शुरू हो कर गांधी चैक लक्ष्मी नारायण मंदिर तक गई।
पर्यटन नगरी मसूरी में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। मधुबन आश्रम ऋषिकेश की श्री राधागोविंदजी सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मसूरी, ऋषिकेश, व देहरादून से भक्त जनों ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के साथ ही रथ को खींच कर पुण्य का लाभ कमाया। रथ यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर लंढौर से शुरू हुई व लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चैक, मालरोड, शहीद स्थल होते हुए गांधी चैक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर किताब घर तक गई। रास्ते भर बड़ी संख्या मंे श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पुण्य का लाभ कमाया। वहीं रास्ते भर जगह जगह रथ यात्रा का स्वागत किया गया व प्रसाद वितरित किया गया। रथ यात्रा में आये मधुबन आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज ने कहा कि जगन्नाथ पुरी में आज ही के दिन भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है और अब पूरे देश सहित विश्वभर में आज के ही दिन जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी मंे पर्यटन नगरी मसूरी में भगवान की प्रेरणा से पहली बार रथ यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में रथ यात्रा का बड़ा महत्व है। भगवान जगन्नाथ जी ऐसे विग्रह है जो मंदिर छोड़ बाहर दर्शन देने आते हैं और विश्वास है कि शास्त्रों में वर्णन है कि जो भगवान के दर्शन करते है उनके सभी कष्ट दूर होते हैं। इस मौके पर हर्ष कुमार प्रबंधक मधुबन आश्रम ऋषिकेश ने कहा कि मसूरी में पहली बार जगन्नाथ यात्रा हो रही है जिसमें मसूरी के सभी संस्थाओं का सहयोग मिला है। भगवान जगन्नाथ यात्रा में दर्शन देते हैं। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। लाइब्रेरी में करणी सेना ने रथ की आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में यात्रा का विसर्जन किया गया। यात्रा के दौरान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, करणी सेना के ठाकुर जयवीर ंिसह, एस बरमोला, प्रोमिला पंवार नेगी, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, सभासद अरविंद सेमवाल, ओमप्रकाश, दीपक अग्रवाल, बीना गुनसोला, नर्मदा नेगी, रामकुमार गोयल, आशीष गोयल, सतीश ढौडियाल, कमला थपलियाल, गीता कुमाई, विजय बिंदवाल, नर्मदा नेगी, अनीता पुंडीर, अनीता सक्सेना, अनीता धनाई, सपना शर्मा, नरेंद्र पडियार, धनप्रकाश अग्रवाल, रजत अग्रवाल, नागेेद्र उनियाल, सुरेश गोयल, धनप्रकाश, आशीष जोशी, विजय बिंदवाल, रवि गोयल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Spread the love