मसूरी। मई दिवस पर पर्यटन नगरी में विभिन्न मजदूर संगठनों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ रैली निकाली जो लंढौर स्थित अनुपम चैक से निकाली गई व लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चैक मालरोड, शहीद स्थल होते हुए गांधी चैक तक गई जहां सभा का आयोजन किया गया।
मई दिवस समारोह समिति के तत्वाधान में मई दिवस के मौके पर निकाली गई रैली में मजूदर मई दिवस के अमर शहीदों को लाल सलाम, मांग रहा है मजदूर किसान लाल किले पर लाल निशान, दुनिया के मजदूरों एक हो जाओ, पूंजीवाद हो बर्बाद आदि के नारों के साथ ही मजदूर पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर थिरकते रहे। इस मौके पर सरकार से मांग की गई कि प्रदेश सरकार होटल स्कूल, दुकानों में कार्यरत कर्मियों को 26 हजार न्यूनतम वेतन घोषित करे, लीज धारक होटल स्वामी मजूदरों का शोषण कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय, अन्यथा 15 मई से 20 मई तक आंदोलन किया जायेगा, भवन निर्माण से जुडे श्रमिकों को ईएसआई, से जोड़ा जाय,श्रमिकों के तोडे गये आवासों के स्थान पर आवास आवंटित किए जाय,आशा भोजन माताओं को आंगनवाडी कार्यकत्रियों केे समान मानदेय दिया जाय, आशा कार्यकत्रियों का मानदेय अन्य स्कीम वर्करों की भांति अन्य राज्यों की तर्ज पर दिया जाय, भोजन माताओं व आशा कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय,उत्तराख्ंाड में भूकानून लागू किया जाय। इस मौके पर एटक अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहा कि अमेरिका के शिकागो शहर में 1886 शहर में आठ घंटे काम में मजदूरों ने शहादत दी थी तब से मई दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मसूरी में बाहरी होटल व्यवसायी जिन्होंने होटल लीज पर ले रखें है मजदूरों का शोषण कर रहे है जिनके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी। वहीं प्रशासन से ऐसे लीजरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर माकपा के सचिव भगवान सिंह चैहान ने कहा कि आज के दिन पूरे विश्व में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है लेकिन निंदनीय है कि कुछ होटल स्वामी तानाशाही के चलते अपने कर्मचारियों को रैली में नहीं भेज रहे, ऐसे में अगर मजदूर सड़क पर आ गया तो ईट से ईंट बजा देंगे। यह मजदूरों का अधिकार है उनका शोषण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान स्वामियों को मुंह तोड़ जबाव दिया जायेगा।इस मोके पर भाकपा सचिव देवी गोदियाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, आम आदमी पार्टी के जय प्रकाश राणा, गंभीर सिंह पंवार, सतीश ढौडियाल, संजय टम्टा, सुधीर डोभाल, मुलायम सिंह, विजय बिंदवाल, हरपाल खत्री, सहित होटल वर्कस यूनियन, गाईड यूनियन, भवन निर्माण यूनियन, वाणिज्य कर्मचारी यूनियन, आशा कार्यकत्रि यूनियन सीटू, स्कूल कर्मचारी यूनियन, मजदूर संघ, सहित यूनियने शामिल थी।
होटल के बाहर प्रदर्शन करते श्रमिक मसूरी 9 से 10
– मई दिवस रैली के दौरान दो होटलों पर श्रमिकों ने होटल में कार्यरत श्रमिकों को रैली में न भेजने पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया उसके बाद कर्मचारियों को रैली में शामिल होने के बाद मामला शांत किया गया। एटक अध्यक्ष आरपी बडोनी व सीपीएम के सचिव भगवान सिंह चैहान ने कहा कि होटल एसोसिएशन ने बाकायदा होटलों में कार्यरत श्रमिकों को दो बजे से सांय छह बजे तक का अवकाश दिया गया था उसके बाद भी कुछ लीज पर चला रहे होटल वालों ने श्रमिकों को अवकाश नहीं दिया जिस पर विरोध किया गया।