महिला मोर्चा नेत्र परीक्षण शिविर में दो सौ से अधिक का परीक्षण किया

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा सप्ताह के तहत भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा ने नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें सौ से अधिक लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया। वहीं जिन लोगों के मोतियाबिंद के आपरेशन होने ह,ै उनके आपरेशन आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किए जायेंगे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण लंढौर छावनी में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर का उदघाटन भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल एवं डा. अनुषा ने रीबन काटकर किया। इस मौके पर देहराूदन से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अनुषा, डा. दीपक, डा. रोहित व डा. प्रियंका पंवार ने रोगियों की आंखों का परीक्षण किया। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्वागत किया व कहा कि मसूरी में नेत्र रोग चिकित्सालय न होने के कारण लोगोे को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन्म दिवस सेवा सप्ताह के तहत नेत्र रोग परीक्षण शिविर लगाया गया है। उन्हांेने सभी नेत्र रोग चिकित्सकों व उनके स्टाॅफ का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनके सहयोग से शिविर संपन्न हो पाया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, नरेंद्र पडियार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक परविंद रावत, अभिलाष, महिला मोर्चा महामंत्री सपना शर्मा, जिला महामंत्री अनीता सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष अनीता पुंडीर, अनीता धनई, पुष्पा पुंडीर, राधा आनंद, सीता पंवार, अनीता जवाड़ी, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद, धर्मपाल पंवार, आशुतोष कोठारी आदि मौजूद रहे।

Spread the love