बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

उत्तराखंड देहरादून

 

देहरादून

, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 14 मई 2023 (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे स्थान एकलव्य मॉडल, रेजीडेंशियल स्कूल, कालसी, देहरादून में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विभागों को अपने अपने स्टॉल के माध्यम से विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करने की अपेक्षा की गई है।

उक्त शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून की टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन चिकित्सीय परीक्षण, निशुल्क स्वास्थय जांच एवं दवाईयों के वितरण आदि के लिए स्टॉल लगाये जाने के निर्देश है, साथ ही अन्य अधिकारिगणो द्वारा भी अपने विभागीय स्टॉल लगा कर विभागीय योजनाओ की जानकारी जन-सामान्य को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश हैं तथा संबंधित प्रमाण पत्र आदि बनाये जाने है।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एकलव्य मॉडल, रेजीडेंशियल स्कूल, कालसी, देहरादून में अपने विभागीय स्टॉल लगाकर कर अपने संबंधित स्टॉफ के साथ उक्त बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एंव जागरूकता शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

Spread the love