सीवर की गंदगी से मसूरीवासी और सैलानी परेशान 

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी
नगर में जगह-जगह सीवर की गंदगी से लोग परेषान है। लंढौर छावनी क्षेत्र में गुरूद्वारे चैके से मलिंगार जाने वाले मार्ग पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला के घर के निकट मुख्य मार्ग पर सीवर का चंैंबर टूट जाने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। वही 12 कैंची मार्ग पर विक्रम होटल के नीचे लगातार सीवर की गंदगी से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने जल संस्थान में षिकायत भी की। लेकिन मामला जस का तस है।
बताते चले कि लंढौर छावनी को जाने वाले मुख्यमार्ग पर गुरूद्वारे से मलिंगार के बीच पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला के आवास के समीप रोड पर सीवर के चैंबर का ढक्कन लंबे समय से टूटा है लेकिन छावनी परिषद को सूचना देने के बाद भी ठीक नहीं किया गया जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय दुकानदार राजेंद्र झिल्डियाल ने बताया कि यह गढढा उनकी दुकान के सामने है और यहा पर आये दिन स्कूटी सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं कई तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं छावनी परिषद की पूर्व सभासद पुष्पा पडियार ने कहा कि उन्होंने भी छावनी परिषद जाकर इस बात को कहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई उसके बाद छावनी परिषद के सीइओ को फोन किया तो उन्होंने कहा कि उनके पास लंढौर छावनी का कार्यभार अब नहीं है मसूरी छावनी को गढ़ी कैंट के सीईओ देख रहे हैं लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इसके टेंडर हो चुके हैं शीघ्र इस कार्य को कर दिया जायेगा। जबकि लोगों का कहना है कि चैंबर बनने में विलंब होने पर इसमें ईट आदि भर देनी चाहिए ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके।

Spread the love