मसूरी
नगर पालिका परिषद ने माल रोड से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती व पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया।
नगर पालिका परिषद ने मालरोड से अतिक्रमण हटाया व गांधी चैक से अतिक्रमण हटाना शुरू किया जो कुलड़ी तक चलाया गया। मालूम हो कि मालरोड पर लगातार पटरी वाले बढ़ रहे थे जिसके कारण मालरोड का स्वरूप खराब हो रहा था व पालिका प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। लगातार बढ़ते पटरी वालों के कारण मालरोड की गरिमा तार तार हो रही थी जिस पर पालिका प्रशासन ने कड़ाई दिखाते हुए गांधी चैक से कुलड़ी क्षेत्र तक अतिक्रमण हटाया व उनका सामान जब्त कर नगर पालिका लाया गया। इस दौरान पुलिस बल भी साथ रहा। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि मालरोड मसूरी के पर्यटन का मुख्य केंद्र है लेकिन विगत दिनों से लगातार पटरी वाले बढ़ रहे थे उन्हें बार बार मौखिक रूप से चेताया भी गया लेकिन नहीं माने जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई व कोशिश की जायेगी कि मालरोड को अतिक्रमण मुक्त रखा जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग यहां पटरी लगाते है उसमें कई पुराने है जिनकी रोजी रोटी इसी से चलती है इनके लिए वैंडिंग जोन की व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा वहीं कुछ लोकल दबाव भी रहते हैं लेकिन आगामी बोर्ड बैठक में तय किया जायेगा कि किसी तरह से इनकी व्यवस्था की जा सके व एक सामूहिक निर्णय बैंलेंस बनाकर लिया जा सके।