मसूरी
पर्यटन नगरी मसूरी में मौसम के मिजाज बदलते ही आमजन की दिक्कते बढ़ गई हैं। बारिश से ठंड क प्रकोप बढ़ गया है। मेहनतकष मजदूरांे की संकट बढ़ गया है। जबकि देष विदेष से आए सैलानियों ने मौसम का जमकर आनंद लिया।
बताते चले कि बारिष से कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। पर्यटन नगरी में मौसम के रंग बदलते ही कड़ाके की सर्दी शुरू हो गयी। ठंड से बचने के लिएए पालिका आने वाले दस दिसंबर से नगर में चैक-चैराहों पर अलाव की व्यवस्था करेगी। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि आगामी दस दिसंबर के बाद अलाव जलाना शुरू किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर इन दिनों मसूरी घूमने आये पर्यटक भी सर्दी व बारिश के कारण होटलों से नहीं निकले व जब बारिश रूकी तो बाजार में गर्म कपड़े खरीदते नजर आये। सर्दी बढ़ने के कारण बाजार में रौनक भी कम हो गई तथा दुकानदार अलाव जला कर या हीटर सेंककर दिन गुजार रहे हैं। वहीं लोग अपनी दिनचर्या का काम निपटा कर जल्दी घरों को लौट जाते हैं।