मसूरी अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एमपीजी कालेज एनएसयूआई ने किंक्रेग पर प्रदर्शन किया व घटना की कड़ी निंदां कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
ऋषिकेश में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर मसूरी की शांत वादियों में लोगों का आक्रोश झलक रहा है। इस जघन्य कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के किये विभिन्न दलों का धरना प्रदर्शन जारी है। अंकिता हत्याकांड पर कॉलेज के बाहर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिन्स पंवार के नेतृत्व में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी कर अंकिता भंडारी के तीनों हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करने के साथ ही पुलकित आर्य का पुतला दहन किया। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिन्स ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है, एक ओर जहां भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं प्रदेश में बेटियाँ ही सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा व एबीवीपी इस जघन्य कांड के खिलाफ सड़कों पर क्यों नहीं दिखाई दे रही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इसे राजनीति से जोड़ रही है। छात्रनेता व एनएसयूआई अध्यक्ष नवीन शाह ने कहा कि आज प्रदेश सरकार अपने नेता के बेटे को बचाने का प्रयास कर रही है, और एनएसयूआई इसका पुरजोर विरोध करती है। कॉलेज की छात्रा लक्ष्मी ने कहा कि आज हमें डर के माहौल से गुजरना पड़ रहा है। हमें नहीं पता कि हमारा भविष्य क्या है। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर होटल एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है। होटल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संदीप साहनी मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं महासचिव अजय भार्गव ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है व प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय व अंकिता के परिजनों को न्याय दिया जाय।