अंग्रेजी शराब की दुकानों पर जमकर की जा रही ओवर रेटिंग, आबकारी विभाग चुप

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

अंग्रेजी शराब की दुकानों पर सैलानियों को खूब लूटा जा रहा है। यहां तक कि स्थानीय लोगों को भी ओवर रेट पर शराब की बोतलें बेची जा रही हंै। इस बावत उपजिलाधिकारी डा दीपक सैनी को शिकायत की गई तो उन्होंने जिला आबकारी निरीक्षक और अधिकारी को फटकार लगायी और शराब की दुकानों पर मनमाने दामों पर शराब बेचने को गंभीरता से लेने को कहा। और जल्दी ही इन दुकानों की रिपोर्ट सौंपने को कहा। पिक्चर पैलेस स्थित शराब की दुकान को लेकर उपजिलाधिकारी के पास सबसे अधिक शिकायतें की गई है। दिलचस्प यह कि अधिकांश शराब की दुकानें चर्च, मंदिर, मस्जिद और शिक्षण संस्थान से महज पचास मीटर की दूरी पर हंै। जबकि यह नियम विरूद्व है। क्या इन पर कार्रवाई होगी या यूू ही आबकारी अधिकारी फर्जी रिपोर्ट सौपकर इतिश्री कर देंगे। यह देखना दिलचस्प होगा।
बतातें चले कि पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन के शुरू होते ही अंग्रेजी शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग किए जाने से जनता व पर्यटकों में खासा आका्रेश बढ रहा है, वहीं कुलड़ी स्थित शहीद भगत सिंह चैक पर अंग्रेजी शराब की दुकान मानकों को ताक पर रख कर खोले जाने से भी लोगों में आक्रोश है। वहीं दुकान को सबलेट किया गया है, जिसकी शिकायत एसडीएम को की गई। जिस पर उन्हांेने आबकारी निरीक्षक को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी ने शराब की दुकानों पर हो रही अनियमितता की शिकायत पर कहा कि आबकारी निरीक्षक को निर्देश दिए गये है कि वह ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे अगर उसके बाद भी शिकायत आती है तो वह स्वयं औचक निरीक्षण करेंगे। पिक्चर पैलेस स्थित शहीद भगत सिंह चैक पर मंदिर, स्कूल व महापुरूषों की प्रतिमाओं के मानकों को ताक पर रखकर अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने पर एसडीएम ने कहा कि इस पर एक्साइज विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। किस आधार पर दुकान दी गई है, इसका भी पता लगाया जायेगा।

Spread the love