मसूरी
देश की चुनिंदा आधा दर्जन गांव पंचायतों में पहाडों की रानी मसूरी की समीपी ग्राम पंचायत भट्टा-क्यारकुली भी उन पंचायतोें में शुमार होगी, जिनसे पीएम मोदी दो अक्टूबर को पानी पर बात करेंगे। गांव का चयन होने पर ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को ग्राम प्रधान कौशल्या रावत की देखरेख में वार्ता के लिए पंडाल सजाया गया। ग्राम प्रधान कौल्या रावत ने जानकारी दी कि पानी पर चर्चा के लिए गांव में लोगों के बैठने के लिए खूबसूरत स्टेज और पंडाल लगाया गया है। श्रीमती रावत ने जानकारी दी कि ग्रामीण महिलाएं स्थानीय वेषभूषा में नजर आएंगे। 10 से 12 बजे तक पीएम मोदी पंचायतों के प्रमुखों से वार्ता करेंगे। ग्रामीण इसे एक बड़ा अवसर मान रहे है। ग्रामीणों के लिए यह किसी उत्सव से भी कम नही है। प्रधानमंत्री मोदी के इस संवाद कार्यक्रम में सूबे के काबीना मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी भी शामिल होंगे।