विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारी पूरी, वडाली बंधु होंगे मुख्य आकर्षण

उत्तराखंड मनोरंजन मसूरी

मसूरी। उप जिलाधिकारी कार्यालय में विंटर कार्निवाल को लेकर होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, नगर पालिका परिषद के सभासद, सामाजिक संस्थाओं के साथ उप जिलाधिकारी ने बैठक कर विंटर कार्निवाल को लेकर रूपरेखा तैयार की। साथ ही स्थानीय कलाकारों के अलावा वडाली बंधु गढ़ लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, लोक गायिका मीना राणा, संगीता ढौंडियाल  व माधो   सिंह भंडारी नृत्य नाटिका का मंचन भी किया जाएगा। अनेक ख्यातिलब्ध लोक कलाकार विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहेंगे। कार्निवाल में खेल प्रतियोगिताए भी आयोजित की जायेंगी। मालरोड पर पर्यटकों के लिए पहाड़ी व्यंजनों के स्टॉल भी लगाई जाएंगे। बैठक में समितियों का गठन किया गया और दायित्व सौंपा गये साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विंटर कार्निवाल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है
कार्निवाल का शुभारंभ 26 दिसंबर को सर्वे मैदान से होगा। झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएंगी। कार्निवाल का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है । इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कार्निवाल में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। गढ़वाली कवि सम्मेलन के साथ ही 3 दिनों तक लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें हाफॅ मैराथन, कैरम व कबडडी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, पालिका सभासद समेत जगजीत कुकरेजा, विजय लक्ष्मी काला, अनिल गोदियाल समेत नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

Spread the love