अंतर्राष्ट्रीय रोलर हाॅकी रैफरी नन्द किशोर बंबू को पुण्य तिथि पर याद किया

उत्तराखंड खेल मसूरी

अंतर्राष्ट्री रोलर हाॅकी रैफरी बंबू की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया
मसूरी

अंतर्राष्ब्ट्रीय रोलर हाॅकी के रैफरी व मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर बंबू की 13वीं पुण्य तिथि पर उनको याद किया गया। इस मौके पर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शलीन गावस्कर, जूड फैलिक्स हाॅकी अकादमी बैगलुरू के कोच शनमुगन सहित मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के सदस्यों एवं खेल प्रेमियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
लाइब्रेरी अकादमी मार्ग स्थित राज भवन में नंद किशोर बंबू की 13वीं पुण्य तिथि पर उनके खेलों को दिए योगदान को याद किया गया। इस मौके पर महान क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शलीन गावस्कर ने कहा कि बंबू एक कुशल खिलाड़ी के साथ ही जिंदादिल इंसान थे। उन्होंने एक छोटे शहर से उठ कर विश्व स्तर पर मसूरी व देश का नाम रौशन किया। उन्हें भारतीय क्रिक्रेट की गहरी समझ व जानकारी थी जबकि वह रोलर हाॅकी के अंतर्राष्ट्रीय कोच थे। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी गावस्कर मसूरी आते तो उनके निवास पर जरूर जाते थे। इस मौके पर बंबू के भाई व किक्रेट एसोसिएशन फाॅर द फिजिकल चैलेंज के अध्यक्ष रूपचंद गुरूजी ने कहा कि नंद किशोर बंबू ने अपने पूरे जीवन में खेलों को आगे बढाने का कार्य किया व अंतर्राष्ट्रीय रोलर हाॅकी के रैफरी तक का सफर तय किया। यहीं नहीं उन्होेने रोलर स्केटिंग को भी आगे बढाया व उनके नेतृत्व में विश्व के कई देशों में भारती की रोलर हाॅकी टीमों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने वार्सिलोना ओलंपिक में रोलर हाॅकी मैच में रैफरी की भूमिका अदा की। इसके साथ ही उन्हें क्रिकेट की बहुत समझ थी तथा भारतीय क्रिकेट टीम से उनके घनिष्ट संबंध थे यहीं नहीं उस समय के महान क्रिकेटर गावास्कर सहित अनेक क्रिकेटर उनके निवास पर आते थे व क्रिकेट की जानकारी लेते थे। यही नहीं उनके पास सुनील गावस्कर का क्रिकेट कैरियर का पूरा इतिहास संजो कर रखा गया है। इस मौके पर उनके साथ रहे खिलाड़ियों ने उनके साथ बिताये संस्मरण सुनाये वहीं बताया कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद पहली बार हुए राज्य खेलों के आयोजन में उन्होंने बतौर खेल सचिव अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया व 34 खेल करवाये। उसके बाद से आज तक प्रदेश में राज्य खेल नहीं हो पाये। इस मौके पर मार्शलीन गावस्कर की बहन मासू मेहरोत्रा, जूड फेलिक्स हाॅकी एसोसिएशन बैगलुरू के अध्यक्ष शनमुगन, मसूरी क्रिक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व पालिका सभासद नंद लाल सोनकर, रोलर स्केटस के नेशनल खिलाड़ी संगारा सिंह, मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन के बिजेंद्र पुंडीर, सूरत सिंह रावत, मोहन नेगी, अतर्राष्ट्रीय मास्टर धावक राजकुमार, कमल कैंतुरा, गुलाब कैंतुरा, इंडोर हाॅकी भारतीय टीम के खिलाड़ी साहिल सोनकर, सौरभ सोनकर, अर्थव सोनकर, विजय रमोला आदि मौजूद रहे।

Spread the love