मसूरी में रेंटल स्कूटी की आई बाढ़, चारों तरफ सड़क किनारे पार्क होने से लगता हैं जाम, पुलिस रहती है मौन, परिवहन निगम बामुश्किल आया हरकत में

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी
नगर में सैलानियों की तादाद बढ़ते ही सडकों पर रेंटल स्कूटियों की बाढ़-सी आ गई है। एक आंकलन के मुताबित शहर भर पांच सौ से अधिक रेंटल स्कूटियों को संचालन किया जा रहा है। जिससे नगर की अधिकांश सड़के इन्हीं स्कूटियों से अटी पड़ी है। पुलिस ही हीलाहवाली के चलते सड़क पर पार्क इन स्कूटियों से अक्सर जाम लगा रहता है। जबकि परिवहन विभाग ने रेंटल स्कूटी का लाइसेंस देने से पहले उचित पार्किंग स्थल का सशपथ पत्र और लोकेशन भी ंमांगी।
मगर दिखा गया कि अधिकांश रेंटल स्कूटी संचालकों ने कुछ होटल और पब्लिक पार्किग वालों से कागजी खानापूर्ति कर ली। लेकिन स्कूटियों को जहां तहा सड़क किनारे खड़ा किया जा रहा है। जिससे अधिकांश समय जाम लगा रहता है। अलबत्ता आज परिवहन विभाग हरतक में आया है। और मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों पर कार्रवाई करने के साथ ही उनके पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां अनियमितता पायी गई उनके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
मसूरी में टैक्सी स्कूटी संचालकों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र बिराटिया ने बताया कि मसूरी में रेंटल स्कूटी संचालकों के लाइसेंस चैक किए जा रहे है वहीं पार्किग का निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां पायी गई व लाइसेंस से अधिक पार्किग की गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कुछ स्थानों पर जहां इन्होंने अपने कार्यालय दिखाये हैं वहां से स्कूटी संचालित होती नहीं पायी गई व कहीं अन्यत्र पार्किग दिखायी गई है। ऐस स्कूटी संचालकों के लाइसेंस निरस्त किए जायेंगे इनमें अभी दो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि मसूरी में 42 रेंटल स्कूटी सेंटर है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Spread the love