मसूरी
पर्यटन नगरी में दोपहर बाद भारी बारिश ने जनजीवन बुंरी तरह से प्रभावित हो गया। भारी बारिश से जहा कैम्पटी फाॅल उफान पर आ गया वहीं लंढौर बूचर खाना क्षेत्र में तेज बारिश का पानी सड़क पर आ जाने से चार स्कूटियां बह गई। वहीं मालरोड की हालत भी खस्ता हो गई व बड़े गढढे हो गये।
मसूरी में दोहपर बाद भारी बारिश से काफी नुकसान हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि जो जहां था वहीं फंस गया। लंढौर बूचर खाने में तेज बारिश का पानी सड़क पर आ गया जिससे सड़क किनारे खडी स्कूटियां बह गई। एक युवक ने अपनी स्कूटी को निकालने का प्रयास किया लेकिन पानी की गति इतनी तेज थी कि उसके हाथ से स्कूटी फिसल गयी व तेज बारिश में बह गयी वहीं उसके साथ ही सड़क किनारे खडी तीन और स्कूटियां भी बह गई। भारी बारिश के कारण कैपटी फाॅल का झरना भी उफान पर आ गया लेकिन कोई नुकसान नहीं हआ। वहीं मालरोड पर पड़ी तेज बारिश ने सड़क का डामरी करण उखड़ गया व रोड पर गढढे हो गये।