रोलर बास्केट बाॅल में मसूरी के खिलाडियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

उत्तराखंड खेल देहरादून मसूरी

मसूरी

नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने टीम कोच संजय विक्टर, मैनेजर मिजान नेगी के मार्ग दर्शन में भारत के विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व अधिकतर प्रतियोगिताओं के गोल्ड व सिलवर झटके।
नेपाल से लौटने के बाद मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व इडिया रोलर बास्केट बाॅल टीम 2021 के अध्यक्ष अमित जुगराण 0ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कप्तान नमन लूंबा ने अच्छा प्रदर्शन किया व स्केटिग दौड़ व्यक्तिगत में एक हजार मीटर स्वर्ण पदक झटका वहीं पांच सौ मीटर में रजत पदक हासिल किया। रोलर बास्केट बाल प्रतियोगिता अंडर 12 में अयांश नेगी, मुकेश सिंह, कप्तान अनंत जैन, प्रिंस सिंह, हार्दिक, लक्ष्य, अक्षित सजवाण, प्रत्यक्ष कृष्णा, मसूरी पब्लिक स्कूल ने व पर्व प्रकाश दून दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल रानी पोखरी, अक्षिता मित्तल समर वैली स्कूल देहरादून, व धैर्य ढौडियाल सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ने रजत पदक हासिल किया। अंडर 19 में मसूरी पब्लिक स्कूल के कप्तान अनविन बिन, विवेक तंवर, उवैश, चने कपूर, दक्ष पंवार, अक्ष वीर सिंह, आदित्य बिष्ट, करन बंसल, अनिरूद्ध राणा ने रजत पदक हासिल किया। रोलर स्केट दौड़ अंडर 12 में मसूरी पब्लिक स्कूल के अनंत जैन, ने 300 मीटर व 100 मीटर दौड में कास्य पदक व मुकेश सिंह ने 500 मीटर दौड में स्वर्ण पदक हासिल किया। रोलर स्केट दौड़ अंडर 14 में मसूरी पब्लिक स्कूल के अक्षत सजवाण ने 500 मीटर में स्वर्ण, 300 मीटर में रजत, पर्व प्रकाश ने 300 मीटर में स्वर्ण, हार्दिक ने 500 मीटर में रजत पदक हासिल किया। रोलर स्केट दौड अंडर 16 में दक्ष पंवार ने 300 मीटर में रजत, व 500 मीटर में भी रजत पदक जीता। रोलर स्केट दौड़ अंडर 19 में अनविन बिन ने 500 मीटर में स्वर्ण व 300 मीटर में रजत पदक व मौ. उवैस ने 500 मीटर में कास्य पदक झटका। रोलर स्केट बालिका 500 व 300 मीटर में समर वैली स्कूल की अक्षिता मित्तल ने स्वर्ण झटका। अंडर 10 बालक में सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के धैय ढौडियाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। व 500 मीटअन्य प्रतियोगिताओं में स्केटर नमन लूंबा, सावन, मयंक, निखिल, अनूज, विशाल, यदीति, अकशिता, धैर्य और मसूरी पब्लिक स्कूल से 19 बच्चों ने हिस्सा लिया. जिसमें अधिकतर गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में रोलर बास्केट बाॅल में सिल्वर व अन्य जूनियर व अंडर 12 में कुकेश सिंह ने 500 मीटर दौड में स्वर्ण पदक, अनंत जैन ने कास्य पदक प्राप्त किया। अंडर 19 में कप्तान अनबिन विन के नेतृत्व में मसूरी पब्लिक स्कूल के नौ छात्रों ने रजत पदक हासिल किया। वहीं अंडर 14 स्केट दौड में अक्षत सजवाण ने स्वर्ण एवं रजत पदक, पर्व प्रकाश ने स्वर्ण एवं हार्दिक मरवा ने रजत पदक प्रापत किया। अंडर 16 स्केट दौड में अनबिन ने पांच सौ मीटर में स्वर्ण पदक व तीन सौ मीटर में रजत पदक तथ उवेश ने कास्य पदक मित्तल ने पांच सौ मीटर में स्वर्ण पदक व तीन सौ मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर 10 में धैर्य ढौडियाल ने तीन सौ मीटर दौड में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में इंडो नेपाल डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें भारत ने पांच पदक हासिल किए। इनमें जम्मू से मनप्रीत, अनिरूध कौर और डॉ. देवेंद्र कौर, हिमाचल से मीशू दीवान के समेत अन्य कंटेस्टेंटों ने मेडल हासिल कर देश का नाम रौशन किया। डांस प्रतियोगिता में भारत के ही अभिषेक दूबे जज रहे थे जिनका रियलटी डांस शो, डांस का तड़का 2 में भी जल्द आने वाला है।

Spread the love