मसूरी। सदभावना संस्था मसूरी के तत्वाधान में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में ने ओवरआॅल ट्राफी सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज ने कब्जाई। प्रतियोगिता में हिंदी व अंग्रेजी स्कूलों के 28 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।
नगर पालिका सभागार में सदभावना संस्था ने वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें वक्ताओं ने अराजक तत्वों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर ध्वस्तीकरण उचित है विषय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ओवरआॅफ ट्राफी 268 अंकों के साथ सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज ने कब्जाई वहीं उपविजेता 261 अंकों के साथ महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर रहा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार खुशी मसूरी गल्र्स, द्वितीय प्राची सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज व शिवानी कैंतुरा सनातन धर्म इंटर कालेज मसूरी, तृतीय दिया उनियाल सीएसटी, रिया शाह शिशु मंदिर, आस्था सेमवाल हेंपटन कोर्ट, रहीं वहीं सांत्वना पुरस्कार हेंपटन कोर्ट को दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डा. सुनीता राणा, डा. शालिनी गुप्ता व निधि बहुगुणा ने निभाई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला व पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर सदभावना संस्था के अध्यक्ष सुनील पंवार, महासचिव अरविंद सोनकर, अनुज तायल, संदीप अग्रवाल, रफीक अहमद, भगवती प्रसाद कुकरेती, नीति शर्मा, भरोसी रावत, महिमा नंद, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, नरेद्र पडियार, रमेश कन्नौजिया, मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल सभासद जसोदा शर्मा, सहित बड़ी संख्या में स्रोता मौजूद रहे।