SDM नेगी प्रवेश उत्सव के रहे मुख्य अतिथि

उत्तराखंड देहरादून शिक्षा

डोईवाला

राजकीय इंटर कॉलेज माजरी ग्रांट डोईवाला देहरादून में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव में निकटवर्ती विद्यालयों से प्राथमिक शिक्षा व जूनियर शिक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया। प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित हुए।

इस प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों को मंच पर अपना परिचय देने के साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा चॉकलेट एवं पेन उपहार स्वरूप दिए गए । प्रवेश उत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के नामांकन को बढ़ाने एवं छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने व गुणवत्ता परक शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील की गई ।
उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा छात्र छात्राओं को मोबाइल से दूरी बनाने एवं नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया । उप जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में नशा का कारोबार करने वालों की गोपनीय सूचना देने का उपस्थित अभिभावकों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं से अनुरोध किया गया ताकि संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जा सके।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  अजय खंडकर ,  अनिल पाल ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्याम सिंह सरियाल प्रवक्ता अंग्रेजी द्वारा किया गया।

Spread the love