मसूरी। एसडीएम मसूरी ने एआरटीओ, कोतवाल एवं रेंटल बाईक चलाने वालों के साथ बैठक की व एआरटीओ को स्पष्ठ निर्देश दिए कि जिन रेंअल बाईक चलाने वालों के पास अपने गैराज नहीं हैं उनके लाइसेंस रदद किए जाय, वहीं कोतवाल को निर्देश दिए कि रोड साईड में कही पर भी रेटल बाईक खड़ी न होने दें। अगर ऐसा होता है तो उनके चालान करने के साथ ही उनकी रेंटल बाईक सीज करें।
कोतवाली में आयोजित बैठक में एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि मसूरी में बड़ी संख्या में रेंटल बाईक के लाइसेंस लिए है जिसमें करीब छह सौ से अधिक बाईक चल रही है। लेकिन देखा गया है कि ये बाईके सड़कों पर खडी रहती हैै, लाइसेंस कहीं का ले रखा है चल कहीं से रही हैं व मालरोड पर अव्यवस्था फेला रही हैं। ऐसे में एआरटीओं को बुलाया गया है कि रेंटल बाइक लाइसेंस धारकों के चयनित स्थान का निरीक्षण करें व जिनके पास अपने कार्यालय व गैराज नहीं है व मानकों का उलंघन हो रहा है उनके लाइसेंस रदद किए जाय। उन्होंने कहाकि देखा गया है कि अधिकतर रेंटल बाईके रोड़ों पर खडी रहती है। साथ ही जहां से इनके लाइसेंस जारी हैं उन बाइकों को वहीं से चलवाया जायेगा। वहीं यह भी संज्ञान में आया है कि कई प्राइवेट नंबर की बाइकें भी चल रही हैं। मालरोड पर किसी भी कीमत पर रेंटल बाईकें नहीं चलने दी जायेंगी। देहरादून आरटीओ से आये परिवहन कर अधिकारी एमबी पपनोई ने कहा कि शिकायतें मिल रही हैं कि रेंटल बाईके मानकों के आधार पर नहीं चल रही हैं। जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा रही है। अब ऐसा नहीं होगा जो लाइसेंस के मानक है उसी आधार पर वहीं से चलेंगी जहां से लाइसेंस लिया गया है व रोड से संचालित नहीं करने दी जायेगी। जहां से लाइसेंस लिया है वहीं उनके गैराज में खडी होगी रोड पर खडी नहीं होगी। वहीं जांच की जायेगी कि लाइसेंस धारी अपने नियत स्ािान से चला रहे हैं या नहीं। इसकी जांच होगी वहीं रोड पर चल रही रेंटल बाईक सवारों से भी पूछा जायेगा कि बाईक सड़क से ली या गैराज से ली। ऐसे लाइसेंस धारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं टैक्सी के रोड पर पार्क होने पर कहा कि उनकी भी जांच करायी जायेगी कि वह रोड पर पार्क क्यों की गई है। बैठक में रेंटल बाईक एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमाई ने कहा कि वह प्रशासन के निर्णयों का स्वागत करते है तथा जो रेंटल बाईक सड़कों से चलाई जा रही है उनके खिलाफ अगर प्रशासन कार्रवाई करता है तो वह इस मामले में समर्थन नहीं करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से रेंटल बाईक के लिए नियम बनाये गये हैं वह टैक्सी वालों पर भी लागू होने चाहिए। क्यों कि उनके लिए भी वहीं मानक है जो स्कूटी वालों के लिए हैं। इस मोके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, पंकज खत्री, अमित भटट, सहित स्कूटी संचालक मौजूद रहे।
बाक्स- एसडीएम मसूरी ने एक बैठक कैमल्स बैक रोड व मालरोड के होटल स्वामियों के साथ ही व उन्हें निर्देश दिए कि वे अपने होटल में आने वाले वाहनों की पार्किग रोड पर न करवा पार्किग में करवायें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रह सके। उन्होंने स्पष्ठ कहा कि रोड पर किसी भी हालत में वाहन पार्क नहीं करने दिये जायेंगे। अगर नहीं माने तो नैनीताल वाला जीओ यहां लागू करने को बाध्य होना पडेगा।