मेरे गांव की बाट’ जौनसारी फिल्म की शूटिंग शनिवार से बाढ़वाला में

उत्तराखंड मनोरंजन

 

विकासनगर 

बड़े पर्दे पर बनने वाली ‘मेरे गांव की बाट’ जौनसारी फिल्म के तीसरे और अंतिम चरण की शूटिंग 10 अगस्त से 12 अगस्त तक बाढ़वाला में होगी जो दो दिनों तक चलेगी। उक्त जानकारी फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर के• एस• चौहान ने दी।
जौनसारी बोली भाषा में बड़े पर्दे पर बनने वाली ‘मेरे गांव की बाट’ फिल्म की शूटिंग विगत पाँच माह से चल रही है। फिल्म का कथानक जौनसार के विभिन्न गाँवो में फिल्माया गया जबकि अधिकांश गीतों की शूटिंग हनोल सहित बावर क्षेत्र के अनेक रमणीक स्थानों पर की गई। फिल्म की शूटिंग का यह तीसरा और अंतिम चरण है।
फिल्म के लेखक एवं निदेशक अनुज जोशी ने कहा है कि फिल्म के कुछ दृश्य जौनसार बावर के प्रवेश द्वार जमुनापुल, हरिपुर आदि स्थानों पर दर्शाए जाएंगे। इसके बाद सीढ़ीनुमा खेत और हरियाली युक्त दृश्य भी फिल्माए जाएंगे।
इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अभिनव चौहान है जो जौनसार बावर के फटेऊ गांव के निवासी है जबकि मुख्य नायिका के रूप में प्रियंका चौहान है। फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े हुए सभी तकनीशियन एवं फिल्म में काम करने वाले अधिकतर किरदार इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

Spread the love