मसूरी
निर्धन कन्याओं के वैवाहिक आयोजन हेतु शुभ मंगलम संस्था का योगदान सराहनीय है, ऐसे कार्यों में समाज को अधिक से सहयोग करना चाहिए,कहते हुए मुख्य अतिथि अनुज गुप्ता – नगरपालिका अध्यक्ष मसूरी ने कन्या दान- महादान आयोजन का द्वीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ किया। और शुभ मंगलम संस्था की सराहना की। शुभ मंगलम संस्था के तीसरे स्थापना दिवस पर अब तक 23 कन्याओं के विवाह हेतु आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने का पुण्य कार्य किया गया।
मसूरी स्थित कनाट कैसल होटल में शुभ मंगलम संस्था के तीसरे स्थापना दिवस मनाते हुए संस्था की प्रतिनिधि रेनू अग्रवाल ने जानकारी प्रदान की। कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से अनुरोध है कि निर्धारित समय से अनुरोध किये जाने के बाद ही पात्र परिवारों को कन्या विवाह हेतु सहयोग प्रदान किए जाने का निर्णय पारित किया गया है।
इस अवसर पर सवा सौ से अधिक महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति में वैगा ज्वैल्स, राजपुर रोड, देहरादून के प्रोपराइटर हरीश मित्तल द्वारा सभी प्रतिभागी महिलाओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में अपने जीवन में 127 बार रक्तदान करने वाले प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल ने योगेश अग्रवाल ने शुभ मंगलम संस्था की सराहना करते हुए मसूरी के लिए इसे ऐतिहासिक कार्य बताया। समारोह को सत्य प्रकाश गोयल- प्रदेश सचिव, मानवाधिकार संगठन, देहरादून तथा ऋतु गोयल- प्रदेश महिला मंत्री ने भी संबोधित किया।समाजसेवी तथा वैगा जवैल्स के स्वामी हरीश मित्तल ने जहां एक ओर तंबोला,हाउजी गेम के विजेताओं को पुरस्कृत किया, वहीं लकी ड्रा के माध्यम से सोने चांदी के उपहार प्रदान कर विजेताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथियों के साथ साथ शुभमंगल संस्था की संचालिका रेनू अग्रवाल, उमा गुप्ता, मंजू शर्मा, रेनू वाहि, अर्चना गोयल, बबीता अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, नीता राजपाल आदि ने चंदन तिलक से सभी उपस्थितों का स्वागत किया। समारोह में वैसा ज्वैल्स टीम की ओर से हरीश मित्तल के साथ दीपक, अनिता आदि ने उपस्थित होकर समारोह की व्यवस्था में सक्रिय हो सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में शशि रावत, नर्मदा नेगी, अनिता सक्सेना, पुष्पा पडियार, सुषमा रावत, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, नीरज मित्तल, शूरवीर सिंह भंडारी आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन रेनू अग्रवाल ने किया।