मसूरी
भाजपा मसूरी मंडल के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों के लेटर बम से अभी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर भी नही हुई थी कि लगे हाथ समाजसेवी मनीष गौनियाल ने मंत्री गणेश जोशी के दस साल के कार्यकाल पर कई सवाल खड़े कर दिए। श्री गौनियाल ने आरोप लगाया कि मंत्री गणेश जोशी की शह पर मसूरी-देहरादून मार्ग पर कब्रस्तान में दीवार के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अभियंताओं की मिलीभगत से लाखों रूपये के ठेके में भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच बंदरबांट की जा रही है। और गुणवत्ता हीन काम हो रहा है। इसकी जांच की मांग की गई। वही गौनियाल ने सैन्यधाम में ग्राम सभा की जमीन को भू-माफियाओें की सांठ-गांठ से खुर्दबुर्द करने का आरोप भी लगाया है। पत्रकारों से बातचीत में श्री गौनियाल ने मसूरी विधायक व मंत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दस साल में जनता के हित में कुछ नहीं किया वहीं विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र आज भी सड़क, स्वास्थ्य सुविधायें से बाट जोह रहे हैं।
श्री गौनियाल ने कहा कि राजधानी से मात्र 20 किमी की दूर सिल्ला, सरोना व इससे लगे गांव आज भी स्वास्थ्य सेवाओं से बदहाल हंै। प्रधानमंत्री सड़क योजना के बोर्ड गिर चुके हैं, लेकिन सड़क नही बनी। जिसके कारण यहां के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोटीधार एवं चलचला में मोटर मार्ग नहीं है, गुच्चू पानी रावर्स कैप में पार्किग की बड़ी समस्या है, मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग लगातार भूस्खलन से प्रभावित हो रहा है, ग्रामीण क्ष़्ोत्रों में खेल का मैदान न होने से प्रतिभांए दम तोड़ रही हैं, मसूरी में भिलाडु खेल स्टेटियम के निर्माण की घोषणा के बाद भी बार बार कार्य रूक रहा है। मसूरी में सरकार की कोई भी आवासीय कालोनी न होने से आम आदमी परेशान है तथा एक मकान बनाना सपना बना हुआ है। सरकार ने सौ गज पर मकान बनाने की अनुमति तो दी लेकिन एमडीडीए उसमें बाधा बना हुआ है। मसूरी के आस पास कई ऐसे पर्यटक स्थल है जहां का विकास कर रोजगार दिया जा सकता है, लेकिन कोई रोजगार सरकार की ओर से नहीं दिया जा सका। जबकि सरकार की हाथी पांव में कई एकड़ जमीन बेकार पड़ी है उसमें रोजगार से जुड़े ेइस्टीटयूट खोले जा सकते हैं ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके। मसूरी में एक मात्र सरकारी अस्पताल सिविल अस्पताल है लेकिन वहां विशेषज्ञ डाक्टरों के न होने व आधुनिक उपकरण न होने से रोगियों को उपचार के लिए देहरादून जाना पड़ता है। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाये कि उन्होंने दस सालों में केवल अपने स्वार्थ के कार्य किए न कि जन हित मंे। श्री गौनियाल ने मसूरी में आयोजित हो रहे फूड फेस्टिवल का भी विरोध किया। उनका कहना था कि एक और जिला प्रषासन ने कार्निवाल पर रोक लगायी वही फूड फेस्टिवल कराकर कोरोना गाइडलाइन को खुद ही उल्लंघन किया है।
पत्रकारवार्ता में विरेंद्र कोहली, मुकेश भंडारी, कीर्ति कंडारी, संजय नेगी, अंकित भंडारी, विशाल भंडारी आदि मौजूद रहे।