मसूरी
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने नगर की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यो का निपटान शीघ्रातिशीघ्र किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पहाड़ों की रानी मसूरी पूरी तरह से पर्यटन पर आधारित है। यहां पर जल्द से जल्द टीकाकरण में तेजी लायी जाए। पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल संस्थान के अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए कि मेरीविल, बार्लोगंज और झडीपानी क्षेत्र में शीघ्र ही जलापूर्ति की जाए। लोक निर्माण विभाग को सडकों की टूट मरम्मत करने के साथ ही किमाडी मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं अन्य कामों के बावत निर्देश दिए। जल ंनिगम को यमुना-कैंपटी से मसूरी पंपिग योजना के कार्य में तेजी लाने को कहा। और जल निगम को निर्देश दिए कि यमुना कैंपटी पंपिंग योजना ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतनी होगी।
नगरपालिका सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने विभागवार अधिकारियों से नगर में हो रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। मालरोड में बिजली की तारें भूमिगत करने की जानकारी दी जिसमें एसडीओ थपलियाल ने बताया कि मालरोड के कुछ हिस्से में अभी तारें भूमिगत होनी बाकी है। इसके नगर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर जोर दिया। और सिविल अस्पताल के सीएमस और सीएमओ से कहा कि चिकित्सीय उपकरणों के साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की कमी को जल्दी ही दूर किया जाएगा।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत, अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महिला अध्यक्ष पुष्पा पडियार, कुशाल सिंह राणा, अरविंद सेमवाल, गंभीर सिंह पंवार, धर्मपाल सिंह पंवार, अनीता सक्सेना, पालिका सभासद सरिता देवी, सीएमओ देहरादून, अधिशासी अभियंता एमडीडीए श्याममोहन शर्मा, अधिशासी अभियंता अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम हेमचंद्र जोशी, सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह लोक निर्माण विभाग डीसी नौटियाल, विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल आदि मौजूद थे।