मसूरी
पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की 98वें जन्म दिवस पर मालरोड इद्रमणि बडोनी चैक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तथा वहीं इंद्रमणि बडोनी चैक से कार्यक्रम स्थल शहीद स्थल तक सांस्कृतिक यात्रा पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकाली गई जहां विभिन्न लोक कलाकारों की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी वहीं इस मौके पर मसूरी के करीब 115 से अधिक राज्य आंदोलनकारियों को राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शहीद स्थल पर पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच एवं मसूरी टेडर्स एंड वेलफेयर एसोसएिशन के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ देव वंदना से किया गया।
इस मौके पर राज्य संस्कृति विभाग के सहयोग से आये विभिन्न सांस्कतिक दलों ने पारंपररिक वाद्ययंत्रों के साथ लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट के हाथों मसूरी के करीब 150 राज्य आंदोलनकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट ने राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने अपना पूरा जीवन राज्य निर्माण के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इंद्रमणि बडोनी के विचारों को आगे बढाना चाहिए। व सभी की जिम्मेदारी है कि राज्य के विकास में योगदान दे, उनकी कल्पना को साकार करे। अब राज्य बन गया है ऐसे में आंदोलनकारियों की और अधिक जिम्मेदारी राज्य के प्रति बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हर समाज में महापुरूष जुडे़ हैं ऐसे में जो समाज महापुरूषों के विचारों को आगे नहीं बढाता वह समाज को मान्यता नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन राज्य आदंोलनकारियों को भूल जायेगे ऐसे में उनको याद रखने के लिए भावी पीढ़ी को उनके बारे में बताये ताकि इस परंपरा को आगे बढाया जा सके व उनसे प्रेरणा लें। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी के प्रयासों से राज्य मिला है उन्हें हमेशा याद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि राज्य आंदोलन कारियों को सम्मान करने का मौका दिया गया है करीब 115 आंदोंलन कारियों को सम्मानित किया गया है। वहीं कहा कि जो आंदोलनकारी चिन्हित नहीं हो पाये है। उन्हें चिन्हित कराने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर मंच के महासचिव प्रदीप भंडारी ने कहा कि पर्वतीय गांधी बडोनी का 98वां जन्म दिवस है जिसे इसे बार वृहत रूप से मनाया जा रहा है और राज्य आंदोलन कारियों को सम्मानित किया गया है। वहीं इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।
इस मौके पर मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल, एसडीएम शैलेंद्र नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, शूरवीर भंडारी, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, ललित मोहन काला, देवेश्वर जोशी, एसपी चमोली, भगवान सिंह चैहान, भगवती प्रसाद कुकरेती, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, अनीता सक्सेना, पुष्पा पडियार, स्मृति हरि, निमेष डंगवाल, प्रमिला नेगी, अनीता पंुडीर, भरोसी रावत, धनेंद्र पुंडीर, केदार चैहान, देवी गोदियाल, मेघ सिंह कंडारी, सभासद जसोदा शर्मा, दर्शन रावत, सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी व विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। शहीद स्थल पर सम्मानित होने वाले प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों में –
श्रीमती सुभाषनी बर्तवाल, डा0 हरिमोहन गोयल , डी आईजी (से.नि.)एस. पी. चमोेली, जयप्र्रकाश उत्तराखण्डी, देवेशर जोशी ,
देवी गोदियाल, आर. डी. गुप्ता, शूरवीर सिंह भंडारी,विरेन्द्र कैंतुराकमल भण्डारी,भगवती प्रसाद सकलानी,उमेश हीरा वैश्य,ललित मोहनकाला, पूरण जुयाल, मनोज शैली, बिजेन्द्र पुण्डीर, प्रदीप भण्डारी,माधुरी नौटियाल,अनीता सक्सेना, धनेन्द्र पुण्डीर, मनमोहन कर्णवाल, शम्भू प्रसाद बडोनी, गोयल, गजपाल सिंह नेगी, ,शयाम सिह चैहान, कुशाल सिंह राणा, जगदीश प्रसाद भट्ट, जोत सिंह गुनसोला, धन सिंह रावत, केदार सिंह चैहान, मोर सिंह भण्डारी, हर्षमणी सेमवाल, हंसराम बडोनी, बाचसपती सेमवाल, दौलत पाण्डेय, जोहरी लाल, विरेन्द्र कुमांई, सुंदरलाल पाण्डेय, गब्बर सिंह पंवार, विजय सिंह कण्डारी, प्रेमचन्द गोयल, कश्मीरी लाल, टीकम सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत
विजय प्रकाश, सुंदर सिंह पंवार , मदन सिंह भण्डारी , उत्तम प्रसाद, भगवान सिंह रावत, अमीचन्द मगला, विनोद रावत, विरेन्द्र सिंह
सुन्दर सिंह कैंतुरा, हरी सिंह असवाल, कुंवर सिंह पुण्डीर, दरिम्यान सिंह कण्डारी, खुर्शीद अहमद, दिनेश बडोनी, सोबन सिंह पंवार
जगवीर भण्डारी, करण बत्र्वाल, नरेन्द्र पडियार, विजय रमोला, सतीश कुमार, दीपक कुमार, सतीश ढ़ौडियाल, अनिल गोदियाल, गंभीर पंवार
प्रेम सिंह रावत, श्रीपति कण्डारी, दिनेश नौटियाल, नरेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र कण्डारी, इन्द्रदेव नौटियाल, विरेन्द्र सिंह कुमांई, संजय गोस्वामी, मनमोहन सिंह मल्ल, ग्रीश ढौंडियाल, भगवान सिंह धनाई, प्रेम सिंह रावत, दिनेश पंवार, बलवन्त सिंह रावत, कौशल कुमार, उम्मेद सिंह रावत
सतीश काला, प्रेमचन्द गोयल, चन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह रावत, हुकम सिंह रावत, सुरेन्द्र कैंतुरा, सुशील कुमार, सुरेन्द्र दत्त नौटियाल, राम प्रसाद
ख्याल सिंह रावत, रामकिशन राही, योगेश भट्ट, राम भरोसे भट्ट, रामभरोसे सेमवाल, भक्तिराम नौटियाल, उम्मेद पुण्डीर, रामलाल भट्ट,के मरणोपरांत सम्मानित होने वालों में
स्व हंसा धनाई, बेलमति चैहान, राय सिंह बंगारी, धनपत सिह,,मदन मोहन मंमगाई, बलवीर सिंह नेगी,प्रताप सिंह कैंतुरा, राजपाल सिंह रावत
स्वः कुंवर सिंह मेहर,बच्चीराम, देवेन्द्र दत्त भट्ट, रवि वर्मा, सुनील कुमार,भौंपाल सिंह रावत,अरविन्द रावत, रायसिंह कैंतुरा, बचन सिंह रावत, विनोद सेमवाल, रूपचन्द शर्मा, नरेश आनन्द, धनीराम तिवाड़ी, देवेन्द्र मित्तल, मुनेश्वर पाण्डेय, नवनीत बलूनी, पदम प्रकाश गुप्ता, राधेश्याम तायल, राजेन्द्र सिंह पंवार, रामकृष्ण पंत, मायाराम सेमवाल आदि शामिल थे