प्रवक्ता राजेश चमोली को प्रदान किया जाएगा’ शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान, वर्ष -2023′

उत्तराखंड देहरादून

श्रीनगर गढ़वाल
सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के  प्रवक्ता  राजेश चमोली  को प्रदान किया जाएगा’ शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान, वर्ष -2023′

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एक आदर्श  विज्ञान-गणित  नवाचारी शिक्षक, समाज सेवी  स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी जी(पूर्व प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. मंजाकोट, चौरास,टि.ग.) की जयन्ती के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी उन पर केंद्रित  ‘व्याख्यान माला ‘एवं ‘आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान समारोह ‘श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित किया जाएगा।
आखर ट्रस्ट के अध्यक्ष  संदीप रावत द्वारा  ट्रस्ट की बैठक में यह घोषणा की गई कि – कार्यक्रम में  वर्ष -2023 का  ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान’ विद्यालयी शिक्षा स्तर पर  विज्ञान – गणित शिक्षण के क्षेत्र में  नवाचारी प्रयोग करने, बोर्ड परीक्षा में विगत दस वर्षों से अपने विषय में निरंतर शत -प्रतिशत परीक्षाफल देने,शिक्षा उन्नयन में उल्लेखनीय योगदान देने ,अपने छात्रों  को राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर पर  प्रतिभाग करवाने  हेतु सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार , टिहरी गढ़वाल के गणित प्रवक्ता श्री राजेश चमोली  को  प्रदान किया जाएगा ।  ज्ञातव्य है कि वर्ष 2021 में ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा विज्ञान -गणित शिक्षण में नवाचार करने हेतु ख्याति प्राप्त शिक्षक स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी जी की  जयन्ती के अवसर पर उनकी स्मृति में  ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान’ की शुरुआत की गई थी।
ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि – यह कार्यक्रम  स्व.शिवदर्शन सिंह नेगी जी  की धर्मपत्नी  एवं आखर ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती विमलेश्वरी नेगी जी के संरक्षण में प्रतिवर्ष आखर द्वारा
स्व. नेगी जी की जयंती के उपलक्ष्य में नवम्बर माह में
आयोजित किया जाता है। एक शिक्षक को विज्ञान -गणित शिक्षण में नवाचार एवं उल्लेखनीय कार्य हेतु यह सम्मान प्रतिवर्षप्रदान किया जाता है। सम्मान हेतु आखर ट्रस्ट द्वारा चयन गंभीर विचार -विमर्श के पश्चात निष्पक्षता के साथ किया जाता है। आखर ट्रस्ट की यह कोशिश रहती है कि ऐसे व्यक्ति समाज के सम्मुख लाए जाएं जिनका अतुलनीय योगदान है परन्तु समाज एवं लोगों की नजर में नहीं हैं।  इस सम्मान हेतु शिक्षक राजेश चमोली का चयन  ट्रस्ट में बहुत विचार -विमर्श के पश्चात किया गया।
आखर ट्रस्ट की इस बैठक में  अध्यक्ष संदीप रावत, डॉ.नागेंद्र रावत,दीवान मेवाड़,रेखा चमोली,डॉ.नीलम नेगी,ट्रस्ट की संस्थापिका लक्ष्मी रावत,साक्षी रावत,अनीता काला आदि उपस्थित थे।

Spread the love