मसूरी
नगर में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया , नगर पालिका परिषद की ओर से गांधी चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक गायक मनोज सागर ने जौनसारी गीतों से समां बांधा। वही विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यकर्म पेश कर दर्शकों का मनमोह लिया ,इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभी शहर वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
गांधी चौक में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक व उत्तराख्ंाड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने किया। इस मौके पर मसूरी के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं, स्थानीय सांस्कृतिक क्लबों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हास्य कलाकार त्रिलोक राणा ने श्रोताओं को गुदगुदाया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद राज्य लगातार विकास के पथ पर आगे ेबढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि वह राज्य के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करे। गांधी चैक पर स्थापना दिवस मनाने पर उन्होंने कहा कि शहीद स्थल पर पूर्व से ही पांच दिवसीय कार्यक्रम चल रहा था जिस पर गांधी चैक पर कार्यक्रम किया गया ताकि गतिरोध पैदा न हो। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी वहीं कहा कि राज्य ने इन 21 सालों में क्या कि, राज्य के आंदोलनकारियों ने क्या सोचा था, इस पर मंथन करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन अनिल गोदियाल एवं निमेष डंगवाल ने किया। इस मौके पर उपेंद्र थापली, पालिका सभासद जसबीर कौर, सुरेश थपलियाल, आरती अग्रवाल, मनीषा खरोला, सरिता पंवार, सरिता कोहली, जसोदा शर्मा, प्रताप पंवार, कुलदीप रौंछेला, स्मृति हरि, प्रोमिला पंवार नेगी, लीला कंडारी, रूबीना अंजुम, मेघ सिहं कडारी, महेश चंद, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गणेश जोशी ने स्थापना दिवस पर शहीदों को नमन किया
मसूरी। मसूरी के विधायक व मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीद स्थल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं शहीद स्थल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगाये।
मंत्री गणेश जोशी शहीद स्थल पर गये व राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व मसूरी वासियों को राज्य स्थापना की शुभकामनाए दी। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड पर्यटन संरक्षण समिति को पांच लाख देने की घोषणा की व 51 हजार नकद कार्यक्रम के लिए दिए। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पुष्पा पडियार, अमित भटट, मनोज खरोला, रमेश कन्नौजिया, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, चंद्सरकला सयाना, नरेन्द्र पडियार सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पालिका ने स्थापना दिवस पर एंबुंलेेस जनता को समर्पित की
मसूरी। नगर पालिका परिषद ने राज्य स्थापना दिवस पर शहर वासियों को एक एंबुलेंस समर्पित की। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल एवं पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस को रवाना किया।
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी में एंबुलेंस की बहुत जरूरत थी, कोरोना काल में जब लोगों को जरूरत थी तब एंबुलेंस न होने से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसे देखकर पालिका ने एंबुलेंस देने की घोषणा की थी जिसे आज जनता को समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने कहा िकइस एंबुलेंस को उप जिला चिकित्सालय को दिया जायेगा वहीं इसका संचालन करेंगे व जरूरतमंदों को मात्र तेल के खर्चे पर एंबुलेंस उपलब्ध करायेंगे जबकि एंबुलेंस का जो भी मेंटीनेंस होगा उसका खर्चा पालिका वहन करेंगी।
पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ, स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न
मसूरी। पांच दिवसीय रूद्र महायज्ञ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समाप्त हो गया। शहीद स्थल पर पर्यटन समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जौनपुर के प्रसिद्ध लोक गायक अर्जुन सेमलियाट के गीतों की धूम रही। उनके साथ आये कलाकारों ने ढोल दमों की थाप पर शानदार तांदी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इसी के साथ ही गढ़वाल सभा की ओर से सोनी मुयाल की टीम और सनातन धर्म इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। शहीद स्थल पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, मंडी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष उपेन्द्र थापली, पालिका सभासद गीता कुमाई, आप पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल, मेघ सिंह कण्डारी, पूरण जुयाल, महेश चंद्र, पुष्पा पड़ियार, शिवानी भारती, प्रकाश राणा, रामप्रसाद कवि, अनीता सक्सेना , परमजीत कोहली, संजय टम्टा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भण्डारी ने किया। इससे पूर्व 5 दिवसीय रुद्र माहयज्ञ का समापन विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद माँ सुरकण्डा की डोली ढोल नगाड़ों के साथ गनहिल मंदिर के लिए प्रस्थान कर गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष कमल भण्डारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं पालिका सभासद गीता कुमाई की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया ।