मसूरी सिल्वर्टन पार्किंग में नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों से सराबोर रहेगी राज्य स्थापना दिवस की शाम

उत्तराखंड मनोरंजन मसूरी
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता

मसूरी
उत्त्राखंड राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्शगांठ पर 9 नवंबर को नगरपालिका परिषद मसूरी द्वारा धूमधाम और उल्लास के साथ मनायी जाएगी। इस मौके पर उत्तराखंड गौरव गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों की से सांस्कृतिक संध्या सराबोर रहेगी। इसके साथ ही जौनसार के लोक गायक मनोज सागर और गढ़वाल के मैलाॅडी किंग के नाम से विख्यात जितेंद्र पंवार भी प्रस्तुति देंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि कोविड के चलते लंबे समय से राज्य स्थापना समेत अनेक कार्यक्रम सादगी से मनाये जा रहे थे। इस बार नगरपालिका परिषद द्वारा राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने प्रदेशवासियों के साथ ही नगरवासियों को भी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं  दी। और कहा कि आंदोलनकारियेां की षहादत से राज्य प्राप्त हुआ। मसूरी गोलीकांड में मारे गए आंदोलनकारियों के बलिदान से ही राज्य मिला। इसलिए हम सब का नैतिक दायित्व है कि उन आंदोलनकारियों की याद को अक्षुण्य रखा जाए। और राज्य के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाए। श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर सिल्वर्टन पार्किंग पिक्चर पैलेस में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें दोपहर 3 बजे से स्कूली और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। बाद में जौनसार के लोकगायक मनोज सागर, गढ़वाल के मैलाॅडी सिंगर जितेंद्र पंवार और गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी नाइट का आयोजन किया गया। रात को नगर के प्रमुख स्थलों पर आतिषबाजी की जाएगी। षहीद स्थल पर शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या की तैयारी पूर कर ली गई। इसके लिए सभासद नंदलाल सोनकर को संयोजक के साथ ही सभासदों की आयोजन समिति में शमिल किया गया है।

Spread the love