छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया

उत्तराखंड देहरादून मसूरी राजनीति शिक्षा

मसूरी

एमपीजी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया।
एमपीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके निवास पर मुलाकात की व कालेज की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें सबसे प्रमुख समस्या कालेज में शिक्षकों की कमी के बारे में बताया गया व कहा कि 11 शिक्षकों की नियुक्ति न होने से महाविद्यालय के छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो रखा है। जब शिक्षक नहीं होंगे तो उनकी पढाई कैसे हो पायेगी। वहीं कालेज में व्यावसायिक शिक्षा के विषयों को खुलवाने की भी मांग की ताकि छात्र रोजगार परक शिक्षा लेकर अपना भविष्य बना सकें। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने छात्र संघ अध्यक्ष प्रिसं व प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन संमस्याओं का निराकरण किया जायेगा जिसमें खाली पडे़ शिक्षकों के पद भरे जायेंगे व रोजगार परक विषय खुलवाये जायेगे। ताकि छात्रों का भविष्य संवर सके व उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस के साथ ही प्रतिनिधि मंडल में छात्र प्रवीन कुमार, आकाश पंवार, विकास चैहान, योगेश, गौरव खंडूरी, सूरज कुमार व संदीप कुमार मौजूद रहे।

Spread the love