आर एन भार्गव इण्टर कॉलेज का वार्षिकोत्सव में उल्लास के साथ मनाया गया

उत्तराखंड मसूरी शिक्षा

मसूरी। आरएन भार्गव इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्र्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
विद्यालय के वार्षिकोत्सव का प्रारंभ गढ़वाली भाषा मे सरस्वती वंदना के साथ किया गया। पर्यावरण व प्लास्टिक प्रदूषण पर संदेशात्मक नाटक, गढ़वाली नृत्य, तांदी नृत्य, एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत कर्नाटक प्रदेश का नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया गया। विद्यालय के छात्रों को वर्षभर की खेल, सांस्कृतिक,कक्षावार श्रेष्ठता, अधिकतम उपस्तिथि, राज्यस्तरीय हॉकी एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग सहित विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाये गये माॅडलों की सराहना की गई व छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से सभी को अपनी प्रतिभा से अचम्भित किया गया। वहीं इस मौके पर इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सतीश गोयल, उप प्रबंधक एके गर्ग, पुरातन छात्र संघ अध्यक्ष नरेंद्र साहनी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष धन प्रकाश अग्रवाल, वार्ड सभासद जसोदा शर्मा ने छात्रों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज तायल ने विद्यालय की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपस्तिथ अतिथियों का अभिनंदन कर उनके द्वारा प्रदत्त सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रवक्ता रंजना पंवार ने किया। वहीं दूसरी ओर विद्यालय में लोक संस्कृति दिवस भी मनाया गया। पर्वतीय गाँधी स्व0इंद्रमणी बड़ोनी जी के 98वीं जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में विद्यालय में आयोजित किया गया। स्व0 बड़ोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बहुआयामी व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए, उत्तराखण्ड आंदोलन के साथ साथ गढ़वाली भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देने में प्रदत्त महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आमंत्रित अतिथियों के साथ विद्यालय के शिक्षक वीपी भट्ट, मयूष रावत, विमला गौड़, नरेश कोटनाला, संजीव जोशी, बलबीर, शैलेन्द्र बिष्ट सहित सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Spread the love