मसूरी
नागाधिराज हिमालय की गोद में बसे अलौलिक और नैसर्गिक छटा से परिपूर्ण पहाड़ों की रानी मसूरी ने अपनी स्थापना के 200 साल पूरे कर दिए है। दो सौ साल के गौरवमयी इतिहास को समेटे मसूरी ने एक रानी की तरह जीवन जिया है। नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अगुवाई और मार्ग दर्शन में 200 सालाना जश्न मनाया गया। इस जश्न में मसूरी को बसाने वाले जनरल फ्रेडरिक यंग की चैथी पीढ़ी के पारिवारिक जन आयरलैंड से मसूरी जश्न मनाने पहंुंचे और उन्होंने कैंमल्स बैक रोड स्थित ग्रेवियार्ड यानि कब्रस्तान में दफन अपने पुरखों को अश्रपूरित श्रद्वांजलि अर्पित की। आयरलैंड से आई केप्टन यंग के भाई की बेटी की चौथी पीढी की रिचिल और स्वीटनहम के परिजनों ने मसूरी की जमकर तारीफ की। चार दिनों के प्रवास के दौरान आयरलैंड से द्विशताब्दी समारोह में शामिल होने आए मेहमानों ने ब्रिट्रिश पीरियड में लाइब्रेरी बैंड स्टेंड में जहां पर बैंड डिस्पले किया जाता था। वहां 17 मई को औपचारिक रूप से इन विदेशी मेहमानों ने द्विशताब्दी समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया। 18 मई को विदेशी मेहमानों की शान में होटल वेलकम सवांॅय प्रबंधन ने रात्रिभोज आयोजित किया। जिसमें उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति और लोक निर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, नेहा गुप्ता, लेखक गणेश शैली, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक श्रीनिवास आर कटिकिथाला, आईटीएम की निदेशक अनीता पुरी महेंद्रु, मेजर जनरल संजीव खत्री, मसूरी पर बनी डाक्यूमेंट्री के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर व वरिष्ठ पत्रकार अनमोल जैन, स्क्रिप्ट राइटर प्राची रतूडी, पत्रकार तान्या शैली बख्शी, पूर्व काबीना मंत्री अमृता रावत , उत्तराखंड होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और ;शूरवीर भंडारी, समाजसेवी स्मृति सरीन हरि, अनेक लोग सपरिवार शामिल थे। इस रात्रिभोज में केप्टन यंग और स्वीटनहम परिवार के लोगों के बातचीत कर अपनी जिज्ञासा शांत की। इसके बाद 19 मई को टाउन हाल में द्विशताब्दी समारोह का मुख्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ले जन सेवानिवृत्त अनिल कुमार भट्ट, पूर्व डीजीएमो और वर्तमान में महानिदेशक इंडियन स्पेस एसोसियेशन नई दिल्ली, काबीना मंत्री श्री सतपाल महाराज, देहरादून के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा समेत अनेक विभूतियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 200 साल का मुख्य आकर्षण 35 मिनट की डाक्यूमेंट्री रही। इस डाक्यूमेंट्री में विख्यात लेखक रस्किन बांड, स्टीफन आल्टर, बिल एटकिन, लेखक और फिल्मकार विक्टर बेनर्जी, ट्रेवल राइटर हयू एंड कोलीन गेंजर, उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूडी, इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी, फोटोग्राफर और इतिहासकार गोपाल भारद्वाज, पेट्रिशन ब्रदर सुपीरियर ब्रदर जेसी कैरल और ले जन सेवानिवृत्त अनिल कुमार भट्ट, पूर्व डीजीएमो और वर्तमान में महानिदेशक इंडियन स्पेस एसोसियेशन नई दिल्ली के विचारों को जगह दी गई। समारोह में मसूरी की बसावट से लेकर आजादी और इसके सतत विकास में अभूतपूर्व योगदान देने वाली विभूतियांे का सम्मानित किया। प्रमुख रूप से भूतपूर्व पालिका अध्यक्षों को मरणोपरांत सम्मान दिया गया। इस सम्मान को उनके परिजनों द्वारा लिया गया। जिसमें भूतपूर्व पालिकाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा के पुत्र डा अजय शर्मा, स्व हुकुम ंिसंह पंवार के पौत्र अविजय पंवार, स्व भोला सिंह रावत के पुत्र भगवान सिंह ने सम्मान ग्रहण किया। इसके अलावा दो बार पालिकाध्यक्ष रहे श्री जोत ंिसह गुनसोला ने सम्मान लिया। जबकि पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और श्री ओमप्रकाश उनियाल समारोह में नही पहुंच पाए। इसके साथ ही मसूरी के पुराने स्कूल, अस्पतालों, मजदूर संघ समेत मीडिया और पूर्व सभासदों को सम्मानित किया गया। समारोह में संस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति को मंच पर उतारा गया। कार्यक्रम में काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने विदेश से आए मेहमानों को का्फी टेबल बुक प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन बतौर समवन्यक वरिष्ट पत्रकार शूरवीर भंडारी और हेम्पटनकोर्ट की शिक्षिका रिया खान शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।