मसूरी की स्थापना का द्वि शताब्दी समारोह 19 मई को टाउन हाल में मनाया जाएगा
200 साल के गौरवमयी इतिहास पर बनी फिल्म भी प्रदर्षित की जाएगी
300 से अधिक लोगों का होगा सम्मान
पूर्व डायरेक्टर जनरल मिलिट्री आपरेसंश और महानिदेशक इंडियन स्पेस एसोसियेशन ले जन अनिल कुमार भट्ट होंगे मुख्य अतिथि
मसूरी के संस्थापक जनरल फ्रेडरिक यंग के परिजन कार्यक्रम में करेंगे शिरक्त
मसूरी नगर पालिका मसूरी शहर के दो सौ वर्ष पूरा होने पर 19 मई 2023 को द्वि शताब्दी समारोह का आयोजन कर रही है। जिसमें मसूरी में आजादी से पूर्व निवास कर रहे परिवारों, शहर के ख्याति लब्ध लेखकों, आजादी से पूर्व संचालित स्कूलों, पालिकाध्यक्षों व पूर्व सभासदों आदि को सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के साथ ही मसूरी के दो सौ साल के सफरनामें पर एक डाक्यूमेंट्री दिखाई जायेगी वहीं मसूरी का एक पोस्टर भी लाॅच किया गया। द्वि
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मसूरी की स्थापना के दो सौ वर्ष पूरा होने पर नगर पालिका भव्य द्वि शताब्दी समारोह का आयोजन कर रही है। कार्यंक्रम की संयोजक पालिका सभासद जसबीर कौर को बनाया गया है। 19 मई को होने वाले भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डीजीएमओ एवं महानिदेशक इंडियन स्पेस एसोसिएशन रिटा. ले,ज अनिल कुमार भटट होंगे। उन्हांेने बताया कि कार्यक्रम नगर पालिका टाउन हाल में दोपहर बाद आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मसूरी को बसाने वाले कैप्टन यंग की चैथी पीढ़ी के सदस्यों सहित अन्य विदेशी मेहमान भी शामिल हो रहे हैं। उन्हांेने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि यह कार्यक्रम उनके कार्यकाल में हो रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 17 मई को गांधी चैक बैंड स्टैण्ड पर आईटीबीपी का बैंड वादन पांच बजे शाम को होगा। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि टाउन हाल में होने वाले कार्यक्रम में शहर के विकास व निर्माण में योगदान देने वालों, लेखकों, विकास पुरूषों सहित मसूरी में आजादी से पूर्व बसे परिवारों, आजादी से पहले से चल रहे स्कलों, व पूर्व के जनप्रतिनिधियों व सभासदों को भी सम्मानित किया जायेगा। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी के इतिहास को दर्शाने के लिए झूलाघर पर जो म्यूजियम बनना था उसका कार्य किन्हीं कारणों से रोक दिया गया है जिसको शीघ्र बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर मसूरी से संबंधित एक पोस्टर भी लाॅच किया गया। पत्रकार वार्ता में द्विशताब्दी समारोह की संयोजक और पालिका सभासद जसबीर कौर के अलावा सभासद दर्शन सिंह रावत, आरती अग्रवाल व मनीषा खरोला शामिल थी।
मसूरी के गौरवमयी इतिहास पर बनी डाक्यूमेंट्री में विख्यात लेखक पदमविभूषण रस्किन बांड, फिल्म अभिनेता विक्टर बेनर्जी, लेखक स्टीफन आल्टर, गणेश सैली, हयू एंड कोलीन गेंजर, बिल एटकिन, प्रसिद्व फोटोग्राफर और स्टोरी टेलर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज, लाल बहादुर शास्त्री राष्टी्रय प्रशासन अकादमी के निदेशक श्रीनिवास के कटिकताला, पत्रकार अनमोल जैन, इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी, उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूडी के साथ ही इस द्विशताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि ले जन सेवानिवृत्त, पूर्व डीजीएमओ और महानिदेशक इंडियन स्पेस एसोसियेशन अनिल कुमार भट्ट के बहुमूल्य विचार को शामिल किया गया है। फिल्म की स्क्रीप्ट वरिष्ठ पत्रकार अनमोल जैन और प्राची ने लिखी। इसका निर्देशन संजय राज ने किया।