मसूरी से देहरादून जाने वाले मुख्य मार्ग मैसानिक लाॅज से किंक्रेग के बीच बड़े मोड़ पर पेयजल लाइन बिछाने के कारण इतना बढ़ा गढढा बन गया कि वहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मैसानिक लाॅज से आगे बड़़़े मोड़ पर खुदाई के दौरान एक बड़ा गढढा हो गया है जो विगत एक माह से जस का तस है वहां पर मोड़ होने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। क्यों कि मोड़ पर गढढा होने से वाहन वहां पर एक ओर झुक जाते हैं जिससे वाहन पलटने का खतरा रहता है। स्थानीय निवासी अनिल गोयल ने कहा कि बडे़ मोड़ पर इस गढढे में वाहन ले जाते समय ऐसा लगता है कि वाहन पलट गया। क्यो कि वाहन एक ओर काफी झुक जाता है ऐसे में वड़ी बस या बड़े माल से लदे ट्रकों के लिए बहुत खतरा है वहीं जो वाहन तेज गति से चलाते है उसमें चाहे दुपहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन हो उनके पलटने का खतरा तो हर समय बना रहता है। लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस पर चुप्पी साध रखी है ऐसे में लगता है कि विभाग दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है जबकि उक्त गढढे को पहले ही भर दिया जाना चाहिए था लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।