मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन के करवा चौथ कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

व्यापार संघ मसूरी के तत्वाधान मंे आयोजित करवा चैथ कार्यक्रम में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी वहीं महिलाओं ने कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया व जमकर नृत्य किया। वहीं लक्की ड्रा भी निकाला गए।
व्यापार संघ मसूरी के तत्वाधान में श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में करवा चौथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को करवा चौथ की बधाई दी। कार्यक्रम का आकर्षण मेहंदी प्रतियोगिता रही।
ंजिसमें महिलाओं ने विभिन्न डिजाइन की मेहंदी रचाई और सबसे सुंदर मेहंदी लगाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर आयोजित मेंहदी, सेल्फी प्वांइट, गीत, संगीत, आदि का आयोजन किया गया जिसका कोई शुल्क नहीं लिया गया। वहीं मेहंदी, नृत्य प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता के विजेताओं पुरस्कार वितरित किए गये वहीं लकी ड्रॉ के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रजत अग्रवाल ने कहा कि करवा चौथ कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी से वे काफी उत्साहित हैं और आज उसने दूरदराज क्षेत्रों से भी महिलाएं भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि मसूरी में हर पर्व एकता और उल्लास के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम में पहुंची विजयलक्ष्मी ने बताया कि करवा चैथ का पर्व पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है और आज के कार्यक्रम में जिस प्रकार से महिलाएं हर प्रतियोगिता में भाग ले रही है वह काफी प्रशंसनीय है। इस अवसर पर रेनू अग्रवाल ने कहा कि भारी बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं यहां पर पहुंची हैं और कार्यक्रम में भाग ले रही हैं उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम जीवन भर याद रहेगा। इस मौके पर धनप्रकाश अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, तनमीत खालसा, अनंत प्रकाश सभासद सरिता पंवार, भावना गोस्वामी, पुष्पा पडियार, अनीता पुंडीर, चंद्रकला सयाना, सलमा, राजेश शर्मा, अजय कुमार, अनिल गुप्ता, सलीम अहमद, जोगिंदर सिंह, राम कुमार, राजकुमार, शिव अरोरा, पालिका सभासद जसोदा शर्मा, रामी देवी, नमिता कुमाई, बवीता, परविंदर कौर, जीनत, सोनल अग्रवाल, तहमीना खान, ममता प्रकाश, सीमा, बीना, रूकमणि, गरिमा मलिक, सतीश जुनेजा, पुष्पा पुंडीर, रेनू अग्रवाल, सुमित्रा, चांदनी,  सीता पंवार, प्रभा बर्त्वाल, राखी समेत  बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

लंबे बाल विजेता – Meenakshi
छोटे बाल विजेता – Nafreen
कान में बाली – Imrana

वाशिंग मशीन – Beena

Spread the love