देहरादून
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (उत्तराखंड प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन) जनपद देहरादून के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत (मुख्य चुनाव संयोजक, उत्तराखंड) के नेतृत्व में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा /समग्र शिक्षा उत्तराखंड वंशीधर तिवारी से से वार्ता की ।
वार्ता में सिंगल विंडो के अंतर्गत SBI में खोले जाने वाले खातों के विषय मे विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा के दौरान मंत्री (ब्लॉक विकासनगर) कमल सुयाल के द्वारा महानिदेशक को अवगत करवाया गया है कि उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर विद्यालय स्तर पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अगर बहुत आवश्यक ही हो तो खातों को खोलने की समयावधि को 30 अक्टूबर तक बढ़ाने हेतु आग्रह किया गया है । वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंभीर सिंह रावत के द्वारा SBI और कैनरा बैंक के द्वारा खाते खलवाने में बैंकों के द्वारा उत्पन्न व्यवधानों के विषय मे बताया गया है। महानिदेशक ने इस विषय मे अवगत करवाया गया कि हमारे प्रदेश के उच्च अधिकारियों के द्वारा इस मामले को भारत सरकार के समक्ष उठाया गया था कि उत्तराखंड प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितिया विषम है जिससे इस योजना को कार्यान्वित करने में समस्या आएंगी किंतु भारत सरकार ने फंड में पारदर्शिता के मद्देनजर इस कार्यक्रम को जरूरी बताया और 30 सिंतबर की समय सीमा तय की गई है। बताया गया कि 30 सितंबर के उपरांत भारत सरकार से आने वाले विभिन्न मदों के हस्तांतरण में रुकावटें आयेंगी जिससे भविष्य में और अधिक समस्याओं का होना निश्चित है। महानिदेशक द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि आज ही उनके द्वारा SBI और कैनरा बैंक के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की गई है जिसमे उनके द्वारा जमीनी स्तर पर हो रही समस्याओं का उसी स्तर पर शीघ्रता से समाधान करने निर्देश दिए गए है, और खातों को खुलवाने हेतु एक हज़ार कर्मचारियों की अलग से व्यवस्था की गई है जिससे विद्यालयों को खाते खोलने में आ रही समस्याओं का प्राथमिकता से निदान हो सके।
समायोजन के संदर्भ में जिलाध्यक्ष जनपद देहरादून के द्वारा महानिदेशक को अवगत करवाया गया है कि जनपद देहरादून के अतिदुर्गम क्षेत्रों में कई वर्षों से अध्यापक कार्यरत हैं, उनको जपनद देहरादून के सुगम क्षेत्रों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर शीघ्रता से समायोजन/स्थानान्तरण किये जाने की मांग संगठन करता है, अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के विरोध पदोन्नति के पदों पर करने पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के द्वारा अवगत करवाया गया है कि जल्दी ही संगठन की बैठक कर उक्त अध्यापकों हेतु कोई सुस्पष्ट सूत्र प्रख्यापित कर जनपद देहरादून के दुर्गम क्षेत्रों में वर्षों से कार्यरत शिक्षकों का समायोजन सुगम क्षेत्रों में करने हेतु कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष गंभीर सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष गम्भीर कश्यप , ब्लॉक मंत्री विकासनगर कमल सुयाल ,जिलाप्रचार मंत्री तेजपाल , सतीश आदि शामिल थे,