लोगों की प्यास बुझाने वाला हैंडकंप अतिक्रमण की भेंट चढ़ा

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी
पुराने टिहरी बस स्टैण्ड पर जल संस्थान के माध्यम से लगाये गये हैंडपंप को जानबूझ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, इतना ही नही यह हैंडपंप अतिक्रमण की भेंट भी चढ़ गया हैं। गोया कि यह हैंड पंप वहां रहने वाले गरीब लोगों की पानी की आपूर्ति करता है। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार भौंपाल सिंह चैहान व जल संस्थान के सहायक अभियंता अभय भंडारी सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पुराने टिहरी बस स्टैण्ड पर जल संस्थान के द्वारा लगाया गया हैंड पंप लंबे समय से क्षेत्र की गरीब जनता की पेयजल की आपूति करता है लेकिन किसी ने इसे जानबूझ कर खराब किया है व पंप में पत्थर डाल दिए। उन्होने कहा कि यह हैंड पंप शीघ्र ठीक किया जाय ताकि जनता को पेयजल की आपूर्ति हो सके। इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभियंता अभय भंडारी ने कहा कि दो माह पूर्व हैंडपंप खराब होने का पत्र विभाग के पास आया था जिस पर जल संस्थान ने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को हैंड पंप ठीक करने को कहा क्यों कि मसूरी के सभी हंैडपंप पेयजल निगम ही ठीक करता है उम्मीद है कि जन निगम शीघ्र इस हैंड पंप को ठीक कर देगा। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार भौंपाल सिंह चैहान ने कहा कि खराब हैंड पंप को ठीक करने के लिए जल संस्थान को निर्देश दिए गये हैं ताकि स्थानीय लोगों को पानी उपलब्ध हो सके वहीं कहा कि यहंा पर जो भवन बने हैं इसके बारे में नगर पालिका से जांच करवायी जायेगी। मालूम हो कि एसडीएम नरेश दुर्गापाल के संज्ञान में भी यह मामला है , उन्होंने नायब तहसीलदार को मौके पर जाकर हैंडपंप का निरीक्षण करने के निर्देश दिए । पुराने टिहरी बस स्टैण्ड पर बड़ी संख्या में कूड़ा बिनने वाले भी रहते हैं जो कि इसी पंप से पानी भरते हैं लेकिन पंप के खराब होने पर उन्हें मलिंगार से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।

Spread the love