मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम का मिजाज बदल गया है। चुनावी लहर में समूचा नगर षीत की चपेट में आ गया है। मगर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नगर में बीती देर रात्रि से हो रही बारिश के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे है, नगरपालिका द्वारा चैक-चैराहों पर अलाव जलाए जा रहे है। समूची पर्यटनगरी घने कोहरे के आगोश में है। नगर में पारा नीचे गिर गया है । संभावना है कि गुरूवार देर रात को नगर व आसपास के इलाकों में हिमपात हो सकता है। ठंड के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अलबत्ता चायपान की दुकानों में लोग भाजपा प्रत्याषियों के टिकट बंटवारे को लेकर खूब चर्चा करते रहे। बताते चले कि मसूरी उत्तराखंड के उन चुनिंदा शहरों मे गिना जाता है। जहां पर मिनी भारत की झलक दिखती है। खासकर उत्तराखंड के हर जनपद के लोग यहां पर निवास करते है। इसलिए हर विधानसभा से निवास करने वाले लोग राजनीतिक चर्चा में मशगूल दिखाई दिए। लोग भाजपा के बाद अब कांग्रेस के टिकट वितरण पर टकटकी लगाए हुए है। ठंड के बावजूद नगर में राजनीतिक गरमाहट बनी रही।