बारिश ने चारों और मचाई तबाही@केम्पटी फॉल में नहाने पर लगा पुलिस का पहरा

उत्तराखंड जन समस्या

मसूरी/केम्पटी /टेहरी गढ़वाल /देहरादून 

उत्तराखंड में शनिवार रात से हो रही बारिश ने भारी तबाही मचा दी ,मसूरी में बीती देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया हैं। शनिवार रात से रविवार पूरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा। कोहरे और धुंध ने समूचे नगर को अपने आगोश में ले लिया। वही बारिश से कई जगह पेड़ उखड़ गए। मलवा से मार्ग बाधित हो गए। पुलिस और प्रशासन को यातायात सुचारू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

पहाड़ों की रानी मसूरी में मध्य रात्रि में मूसलाधार बारिश होने के कारण थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत बासागाड़ के पास हांथीपांव तिराहे पर एक बड़ा बोल्डर एक टिन शेड के ऊपर गिर गया, जिस कारण टिन शेड में रह रहे एक नेपाली दम्पति चोटिल हो गये। पुलिस ने उन्हें  लंढौर कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुटटी दे दी।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि भारी बारिश के कारण हाथी पांव तिराहे पर एक टिन शेड पर पहाड से एक बड़ा बोल्डर गिर गया जिससे मकान में रह रहे पति पत्नी घायल हो गये । जिन्हे प्राथमिक उपचार के उपरान्त अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। जिनके पैरों में चोटें आई थी। घायलों में किस्मत 21 वर्ष पुत्र धनीराम निवासी बांसागाड़ हाथीपांव मसूरी, व श्रीमती भावना 19 वर्ष पत्नी किस्मत निवासी बांसागाड है।

रात्रि में भारी मूसलाधार वर्षा होने के कारण मसूरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मलवा गिरने तथा पेड़ गिरने की घटनाएं हुई। जिस कारण कई जगहों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिसमें थाना मसूरी पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस मसूरी व स्थानीय नागरिकों की सहायता से काफी प्रयास के बाद मलवा हटाया और पेड़ों को कटवाकर यातायात सुचारू किया गया। वही जेपी बैण्ड पर भारी वर्षा के कारण मलवा । जिसके कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया था। जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से उक्त मलवे के हटवाया गया व यातायात सुचारू किया गया। वहीं किंक्रेग से बड़ा मोड़ के मध्य सड़क पर भारी वर्षा से मलवा गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो गया था। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से उक्त मलवे को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। लण्ढौर के पास बाईपास पर दो तीन स्थानों पर भारी वर्षा के सड़क पर मलवा गिरने के कारण मार्ग बाधित हो गया था।  सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की सहायता से उक्त मलवे को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। कैमल बैक रोड़ पर नन्द रेजीडेन्सी के पास पेड़ गिरने से सड़क बाधित हो गयी थी, सूचना पर मसूरी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस की सहायता से उक्त पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया तथा यातायात सुचारू किया गया।

टिहरी बाई पास रोड पर पेड गिरने से रोड बंद, आधे घंटे में मार्ग खुला

टिहरी बाई पास रोड पर सुबह करीब नौ बजे एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे हाईवे बंद हो गया। सूचना मिलते ही जेसीबी सड़क पर मलबे के ढ़ेर और पेड़ को हटा दिया गया। आधे घंटे मंे यातायात सुचारू हो गया।
केम्पटी फाॅल का झरना बारिश के बाद उफान पर, पर्यटकों के नहाने पर रोक, आधा दर्ज़न दुकानों में घुंसा पानी, क्षतिग्रस्त

बारिश के चलते केम्पटी फाॅल में पानी बढ़ गया . मलवा आने से फाॅल के आस.पास की आधा दर्जन  दुकानों को नुकसान पहुंचा।
भारी बारिश के चलते केम्पटी फाॅल उफान पर आ गया व पानी मलवे के साथ बहने लगा जिसके कारण फाॅल के आसपास की दुकानों को नुकसान हुआ है। थाना केम्पटी के एसओ नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि फाॅल में भारी मात्रा में पानी आने से फाॅल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया व पुलिस व्यवस्था कड़ी कर दी गई। उन्होंने कहा कि बारिश रूकने पर पर्यटकों को केवल फोटो खींचने की अनुमति दी गई लेकिन किसी को भी फाॅल के पानी में नहाने नहीं दिया गया क्योंकि पानी के साथ पत्थरों के आने से दुर्घटना हो सकती है।  फाॅल के आस पास की दुकानों में पानी घुस गया व फाॅल में भी मलवा भर गया। वहंी पानी के तेज बहाव से फाॅल की सुरक्षा दीवार के स्लेप भी बह गये।

Spread the love