पर्यटन नगरी को नहीं मिल रही जाम से निजात

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

पर्यटन नगरी में वीक एंड पर एक बार फिर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। मसूरी आने वाले पर्यटकों को मसूरी आने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। लाइब्रेरी से किंक्रेग मार्ग पर करीब दो किमी से अधिक लंबा जाम लगा रहा।
पर्यटन नगरी मसूरी में जाम के झाम से अभी तक लोगों को मुक्ति नहीं मिल रही है। रविवार को लाइब्रेरी से किंक्रेग मार्ग पर करीब दो किमी लंबा जाम लगा रहा। वहीं लाइब्रेरी से अकादमी मार्ग, मालरोड, लंढौर मार्ग, शहीद भगत सिंह चैक पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। जाम लगने से मसूरी आने में पर्यटकों को तीन से चार घंटे का समय लगा जबकि मालरोड पर भी लाइब्रेरी से हावर्ड होटल तक वाहनों की कतार लगी रही व लोगों को कुलड़ी से गांधी चैक तक जाने में एक घंटे से अधिक का समय लगा। जाम के कारण पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा वही स्थानीय लोगों को भी जाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Spread the love