वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी के असमय निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर

उत्तराखंड देहरादून

 

देहरादून

वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खण्डूड़ी का इलाज के दौरान निधन हो गया। खण्डूड़ी अमर उजाला की देहरादून यूनिट में कार्यरत थे। एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनके निधन की खबर से पत्रकार जगत शोक में डूब गया।

बताते चले कि बीते कुछ दिनों से वे दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था।बीते रोज उनका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गयी।
बुधवार/गुरुवार की देर रात अंतिम सांस ली। वरिष्ठ पत्रकार खण्डूड़ी के निधन पर सीएम धामी, डीजी बंशीधर तिवारी समेत विभिन्न पत्रकार, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

खण्डूड़ी ने हिमाचल प्रदेश में भी अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बीते कई साल से वे देहरादून में पत्रकारिता कर रहे थे। वे मौसम की परवाह न करते हुए रोज डोईवाला से देहरादून काम करने आते थे। अक्सर फेसबुक पर वे माउथ आर्गन पर फिल्मी धुनें सुनाया करते थे। शालीन स्वभाव के राकेश खण्डूड़ी के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है।उनके निधन पर मुख्यमंत्री धामी, सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी समेत राजनीतिक और पत्रकार संगठनों ने शोक व्यक्त किया।

Spread the love