क्षेत्र विशेष के लोगों पर टिप्पणी को लेकर शहर में बवाल, माफी मांगने पर मामला निपटा, दो दिन तक पालिका के मालरोड बेरियर पर आक्रोशित लोगों ने जड़ा ताला, पालिका को हुई भारी आर्थिक क्षति

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी

यह अजीब संयोग ही रहा कि पालिका सभागार में पर्यटन सीजन के दौरान मालरोड पर वाहनों को नियंत्रित करने समेत यातायात की तैयारी को लेकर डीआईजी जन्मजेय खंडूरी बैठक ले रहे थे। और मालरोड को 5 से 10 रात तक सीजन के दौरान वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने लिए जीरो जोन के फरमान जारी कर चुके थे इस बैठक में मौजूद पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित नगर के विभिन्न जन संगठनों के पदाधिकारियों ने हामी भर दी थी, ठीक उसी वक्त पिक्चर पैलेस बेरियर पर पालिका के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार की जौनपुर क्षेत्र के लोगों के प्रति व्यक्त अभ्रद टिप्पणी से बवाल खड़ा हो गया और टिप्पणी से आहत सैकड़ों लोगों ने पालिका बेरियर की गुमटी पर ताला जड़ दिया। स्थिति तब और बिगड गई जब मालरोड गुरूवार दोपहर से लेकर षुक्रवार दोपहर तक पालिका कर्मचारी विनोद कुमार के माफीनामा लिखे जाने तक बेरियर खुला रहा। और बेरियर पर हंगामा जारी रहा। इस नाटकीय घटनाक्रम में राजनीतिक रोटियां सेकने की आहट भी महसूस की गई। जबकि इस मामला पालिका प्रषासन अपने स्तर से ही निपटा सकता था। और बीते दिन ही चंद मिनट में यह प्रकरण सुलट जाता और बेवजह स्थानीय नागरिकों समेत देष विदेष से आए सैलानियों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़ता, अलबत्ता पालिका की आय पर बट्टा लगा सो अलग।

बताते चले कि नगर पालिका परिषद मसूरी के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार इन दिनों कई विवादों से घिर गए है। ताजा घटनाकम में उनके द्वारा जौनपुर क्षेत्र विशेष के लोगों पर की गई टिप्पणी से लोगों में खासा आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने माल रोड के बैरियर पर धरना प्रदर्शन किया। जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को भी काफी परेशानी हुइ।

नगर पालिका परिषद के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार ने क्षेत्र विशेष के लोगों पर तंज करना भारी पड़ गया। दूसरे दिन भी जौनपुर क्षेत्र के लोगों द्वारा बैरियर पर ताला डाल दिया गया है और वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन  क्षेत्र के लोगों द्वारा पर्यटन प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहा इस दौरान माल रोड पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जिससे मालरोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों का पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटन प्रभारी को कोतवाली में बुलाया गया जिस पर पर्यटन प्रभारी द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगी गई तब जाकर मामला शांत हुआ। इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि नगर पालिका में तैनात पर्यटन प्रभारी द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है साथ ही पालिका अध्यक्ष उक्त कर्मचारी के बचाव में उतर आए हैं जिससे क्षेत्रवासियों का आक्रोश और बढ़ गया है उन्होंने कहा कि उक्त पर्यटन प्रभारी द्वारा लिखित व मौखिक रूप में माफीनामा देने के बाद प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है साथ ही पर्यटकों और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए मामले को शांत कर दिया गया है। प्रदर्षनकारियों में पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, सुरेंद्र रावत, शूरवीर रावत, रणवीर कंडारी, मेघ सिंह कंडारी, गुर मोहन सिंह, पालिका सभासद गीता कुमाई, दर्शन रावत, प्रताप पंवार, दिनेश पंवार, सरिता पंवार, सहित बड़ी संख्या में जौनपुर क्षेत्र के निवासी मौजूद रहे।

Spread the love