भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दल एक होकर चुनाव लडेंगे-पल्लव सेनगुप्ता

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

माल रोड स्थित एक होटल के सभागार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पल्लव सेनगुप्ता ने  कि 2024 में सभी विपक्षी दलों को एक करने का प्रयास किया जाएगा और लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि आरएसएस के इशारे पर चल रही केंद्र की भाजपा सरकार को हटाया जाना आम जनता के हित में होगा।
उन्होंने कहा कि देश का संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को खत् करके आम जनता की आवाज को दबाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। आज देश की आर्थिक हालात खराब है बेकारी, मंहगाई, चरम सीमा पर है। वहीं भाजपा हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ा कर जन समस्याओं से ध्यान भटका रही है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना के तहत कामगारों के लिए धन का अभाव बता रोजगार के अवसर समाप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाकपा कम्युनिस्ट पार्टियों की एकता को समय की जरूरत समझती है और संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए वाम और धर्म निरपेक्ष दलों के साथ क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है। ताकि 2024 में भाजपा को केंद्र में आने से रोका जा सके। इस मौके पर उत्तराखंड कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जगदीश कुलियाल ने कहा कि उत्तराखं डमें पूजीवादी विकास के चलते सरकार पूंजी पतियों के द्वारा बड़ी बड़ी कंपनियों के माध्यम से उत्तराखंड वासियों क ेजल, जंगल जमीन, के हक हकूकों को छीना जा रहा है। हेलंग में ग्रामीण घसियारियों का घास छीन कर शासन प्रशासन ने क्रूरता का व्यवहार किया है। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच न करवना व जो इसमें लिप्त वीवीआईपी है उनका नाम धामी सरकार उजागर नहीं कर पा रही है। वहीं अल्मोड़ा में जगदीश चंद्र की हत्या व लक्ष्मणझूला थाने में उत्तरकाशी के एक गरीब परिवार के बेटे की पुलिस ने मार मार कर मार डाला व लाश को गंगा में डाल दिया ऐसे जघन्य अपराध राज्य में हो रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सबसे बड़ा विपक्षी दल है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तराखंड में गठबंधन बनाकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया है कि उत्तराखंड राज्य में भाजपा की सरकार है और जिस प्रकार से प्रदेश में भ्रष्टाचार अंकिता हत्याकांड और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर धामी सरकार गरीबों के आवासों पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रहे हैं उसका जवाब प्रदेश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को देगी। इस मौके पर कामरेड हरिनारायण, जिला सचिव आरपी बडोनी, नरेंद्र सिंह नेगी, विनोद जोशी, रविंद्र जग्गी, महावीर भटट, भरत कुंवर, आरके वर्मा, विक्रम सिंह, देवी गोदियाल, सतीश कुमार, पूरण नेगी, असलम खान, भक्ति राम नौडियाल, दीपक कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love