कैपटी फाॅल में झमाझम बारिश के बाद भी पहुंचे सैलानी, पुलिस ने बरती चौकसी, बिना मास्क और कोविड नियमों का अनुपालन न करने वालों के किए चालान

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

कैंपटी/मसूरी
कैंपटी फाॅल में भारी बारिश के बाद भी झील में काफी संख्या में सैलानी नहाने पहुंचे। पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया। वही कैंपटी पुलिस ने जगह-जगह पर्यटकों को मास्क पहनने और कोविड-19 के नियमों को अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत की। और कई लोगों के चालान भी किए। केम्पटी फाॅल जाने वाले पर्यटकों पर केम्पटी पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। एक ओर जहां फाॅल पर जाने वालों को लगातार रोका जा रहा है। वही सीमित संख्या में सैलानियों को नहाने की अनुमति दी जा रही है। थानाध्यक्ष केम्पटी नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों की लगातार सघन चैकिंग की जा रही है। फाॅल पर एक साथ अधिक संख्या में पर्यटकों को नहीं जाने दिया जा रहा है।
फाॅल में बारिश का पानी बढ़ने से लगातार सैलानियों को आगाह किया जा रहा है। पानी के बहाव के साथ बुल्डर इत्यादि का खतरा भी बना रहता है। उन्हांेने बताया कि बिना मास्क के 9 पर्यटकों के चालान किए गये वहीं सोशल डिस्टेंश का उलंघन करने वालों के 6, एमबी एक्ट में दो व 81 पुिलस एक्ट में एक चालान किया गया। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही केम्पटी क्षेत्र में रेड़ी पटरी लगाने वालों, किराये पर रहने वालों, घरेलू नौकर आदि के बीस लोगों का सत्यापन किया गया।

Spread the love