बर्फवारी  देखने उमडें सैलानी, शहर की सड़कों पर कछुआ चाल से रेंगते रहे वाहन, जाम से लोग हलकान

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

पर्यटन नगरी में  बर्फवारी को देखने बड़ी संख्या में आ रहे पर्यटकों के वाहनों के कारण स्थान स्थान पर जाम लग रहा है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी में हो रही बर्फबारी को देखने बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जहां व्यापारियों के चेहरे खिल गये है वहीं पर्यटकों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। क्यो कि बर्फ देखने अधिकतर लोग वाहनों से आ रहे हैं जिस कारण लंढौर के चार दुकान, मलिंगार, घंटाघर, कुलड़ी शहीद भगत सिंह चैक व लाइब्रेरी व केम्पटी रोड पर जाम लग रहा है। जाम लगने से पर्यटकों के फंसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सड़कों पर बर्फ नहीं जम रही अगर सड़कों पर बर्फ जमती तो और भी अधिक परेशानी हो सकती थी।
उधर  धनोल्टी में  भारी हिमपात के कारण रोड बंद हो गया है वहीं रास्ते में वाहनों के फंसने के बाद मसूरी पुलिस ने पर्यटकों को धनोल्टी जाने से रोक दिया है जिस कारण सभी वाहन मसूरी की ओर आ रहे है तथा वाहनों की संख्या बढ़ जाने के कारण जाम लग रहा है।

Spread the love