गलोगी धार में बारिश के बाद मलवा आने से यातायात बाधित

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बरसात के बाद एक बार फिर गलोगी धार पर पहाड़ी से मलवा आ गया। जिस कारण मसूरी देहरादून रोड बाधित रहा, लेकिन लोक निर्माण विभाग की जेसीबी ने मौके पर पहुंच कर मलवा साफ कर यातायात सुचारू किया।
पर्यटन नगरी के लिए गलोगीधार भूस्खलन एक चुनौती बन गया है, गत चार साल से अभी तक इसका ट्रीटमेंट नहीं किया गया जिससे प्रदेश सरकार व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। जब चार साल पहले यहां पर भारी भूस्खलन हुआ था तो तब कहा गया था कि इसका ट्रीटममेंट शीघ्र करा दिया जायेगा, उस समय विभाग ने कहा कि बारिश होने के बाद इसको ठीक किया जायेगा लेकिन उसके बाद से लगातार पहाड़ी से मलवा गिर रहा है, जिसके कारण वहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है व कोई वाहन दब सकता है। गलोगी में तीन साल पहले खुद मुख्यमंत्री फंस गये थे व उन्होंने वहां पर ही सभी संबंधित विभागों को बुलाया व इसके ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ और चार साल बीत गये। अब बरसात का मौसम शुरू होते ही पहाडी से मलवा गिरना शुरू हो गया है। हालांकि लोक निर्माण विभाग लगातार इसके ट्रीटमेंट की बात करता रहा है कभी कहा गया कि कोई विदेशी कंपनी इसका उपचार करेगी कभी कहा गया इसके लिए बजट नहीं है। इससे साफ लगता है कि लोक निर्माण विभाग गलोगी धार में किसी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है व इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन अभी टेंडर नहीं खुले हैं।

Spread the love