ओकग्रोव स्कूल @ दो छात्रो ने एनटीएसई- 2021 छात्रवृत्ति हासिल की

उत्तराखंड देश मसूरी शिक्षा

मसूरी

ओक ग्रोव स्कूल, झड़ीपानी के छात्रों ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एनटीएसई) छात्रवृत्ति में दो छात्रों अंकित वी शिक्षार्थी व आकाश कुमार सिन्हा का चयन हुआ है।
बताते चले कि दिसंबर 2021 में ओक ग्रोव स्कूल के अठारह छात्र एनटीएसई की पहले चरण की परीक्षा में 18 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें कक्षा-दस के चार छात्रों ने पहले चरण में क्वालीफाई किया।
एससीईआरटी, देहरादून द्वारा राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति परीक्षा के पहले चरण में दसवीं कक्षा के चार छात्र उत्तीर्ण हुए। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति के लिए चुने गए ओकग्रोव के छात्रों में अंकित वी.शिक्षार्थी ने 8वीं, आकाश कुमार सिन्हा ने 16वीं, रिया भारती ने 29वीं, और अमित कुमार राजा ने 34वीं रैक हासिल की। दूसरे चरण में दो छात्रों ने अंकित व आकाश ने परीक्षा पास कर छात्रवृत्ति हासिल की। ओकग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति उच्च बुद्धि और शैक्षणिक प्रतिभा वाले छात्रों की पहचान करने और उन्हें पहचानने के लिए भारत में एक राष्ट्रीय स्तर का छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है जिसमें देश भर में हर साल हजारों छात्र भाग लेते हैं। ओक ग्रोव स्कूल के मेधावी छात्र साल दर साल मसूरी से सबसे बड़ी संख्या में चयनित होकर रिकॉर्ड बना रहे हैं। ओकग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में डॉक्टरेट स्तर तक के पाठ्यक्रमों और द्वितीय-डिग्री स्तर तक के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसमें कक्षा 11 से 12 में पढ़ने वालों को 1250 रूपये प्रतिमाह व अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट गे्रजुएट कोर्स के लिए 2000 रूपया प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है। पीएचडी के लिए यूजीसी के मानदंडों के अनुसार छात्रवृत्ति राशि तय की जाती है। प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि ओक ग्रोव स्कूल छात्रों को वैज्ञानिक और वैश्विक दृष्टिकोण और परीक्षा के लिए आत्मविश्वासी बनाने के लिए शिक्षा की उच्चतम गुणवत्ता प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस मौके पर हेड मास्टर ओकग्रोव व्वायज स्कूल डॉ. संजय दुबे, हेड मिस्टेªस कुसुम कांबोज ओक ग्रोव सीनियर गल्र्स स्कूल, सहित विपुल रावत, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, अनुपम सिंह, संतोष कुमार और जीडी रतूड़ी ने एनटीएसई क्वालीफायर करने वाले छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।

Spread the love