पहाड़ के दूरस्थ गांवों में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और सेवा में जुटी है उदित फाउंडेशन की टीम

उत्तराखंड

पहाड़ के दूरस्थ गांवों में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और सेवा में जुटी है उदित फाउंडेशन की
देहरादून,


सामाजिक संस्था उदित फाउंडेशन सेवा समिति की टीम इन दिनों चंपावत और पिथौरागढ़ के दूर-दराज गांवों में कोविड संक्रमण की रोकथाम और लोगों की सेवा में जुटी है। फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा टीम के साथ एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ भी है।
फाउंडेशन के प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल ने बताया कि कोरोना काल में सेवा की शुरुआत देहरादून जनपद की विभिन्न बस्तियों में 200 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित करके की गई| इसके अतिरिक्त 1500 से अधिक पानी की बोतलें,खाने के पैकेट,मास्क, दवाएं और सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरुरी सामान लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की एक टीम पिछले सप्ताह डॉक्टर हेमा पंत और नर्सिंग स्टाफ को लेकर चम्पावत जिले में गयी। यहां सान्याल, बमनपुरी, पचापखरिया, दियारतोली, गम्भीरगांव, डुंगरबोहरा, डियूरी, नेकाना, बेलखेत, कांडा, ढांकना, डियारतोला, सौराई, बकोडा, तल्ली खटोली, मल्ली खटोली, मिरतोला आदि गांवों में ग्रामीणों का स्वास्थ्य करने के साथ ही उन्हें मास्क, दवाएं, सैनिटाइजर, विटामिन-सी, मल्टी विटामिन्स और आवश्यकतानुसार नेबुलाइजर व ऑक्सोमीटर वितरित किये गए। वर्तमान में यह टीम पिथौरागढ़ जिले की सुदूर धारचूला तहसील के टोनिक, बोंगा, गांधीनगर, पति, गैला, सिरदांग में जुटी है। अब तक तकरीबन तीन हजार ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया है।

Spread the love