उत्तराखंड पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई का गठन, सिलवाल अध्यक्ष व उनियाल महामंत्री बने

उत्तराखंड देहरादून मसूरी

मसूरी

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन मसूरी इकाई का गठन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। जिसमें सुनील सिलवाल अध्यक्ष व देवेंद्र उनियाल महामंत्री चुने गए
कुलडी स्थित होटल रमादा के सभागार में आयोजित  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने कहा कि उनका प्रयास है कि ब्लाक स्तर पर पत्रकारों को मान्यता दी जाय। वहीं पेंशन व पत्रकार कल्याण कोष का लाभ जरूरतमंद पत्रकारों को मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि विगत दिनों संगठन के प्रदेश अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों की पेशन बढाने की घोषणाएं करवायी गई वहीं प्रयास है कि पेशन व मान्यता के मानकों में शिथिलता लाने का प्रयास किया जा रहा है व लगातार मुख्यमंत्री व सूचना निदेशालय से संपर्क किया जा रहा है। वहीं प्रयास किया जा रहा है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण वर्ष 2000 के समय जो पत्रकार सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे उन्हें बिना किसी कागजी कार्रवाई के मान्यता दी जाय। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व संगठन के प्रदेश संरक्षक नवीन थलेडी ने मसूरी के पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि उनकी पीड़ा का हर संभव समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने पत्रकारों का आहवान किया कि यह तभी संभव है जब पूरे प्रदेश के पत्रकार एक जुट होकर साथ दें व सरकार पर दबाव बनाये। इसके लिए संगठन को मजबूती देनी होगी।

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक में मसूरी इकाई का गठन किया गया। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष  सुनील सिलवाल ने कहा कि मसूरी के पत्रकारों की अनेक समस्यायंे है लेकिन इस ओर किसी भी संगठन ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग  की जटिल नीतियों के कारण अधिकांश पत्रकार मान्यता के दायरे में नहीं आ पाते न ही पेंशन की अहर्ता पूरी कर पाते हैं, ऐसे में ज्यादातर  पत्रकारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । कार्यक्रम में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के महामंत्री हरीश जोशी ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला व संगठन को मजबूती देने के लिए एकजुट होने का आहवान किया व कहा कि एकता में बल होता है। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय प्रचार मंत्री शूरवीर भंडारी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सुनील सिलवाल अध्यक्ष, देवेंद्र उनियाल महामंत्री, संगठन मंत्री आशीष भटट , कोषाध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेश नौटियाल शामिल हैं। अंत में महामंत्री देवेंद्र उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया व संगठन को भरोसा दिलाया कि वह पत्रकार हित में प्रदेश संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इस मौके पर दर्शन रावत, गिरधर शर्मा, संजय घिल्डियाल, जिला मंत्री योगेश रतूड़ी, कोषाध्यक्ष मनमीत रावत प्रांतीय , विमल पुवाल, जय प्रकाश उत्तराखंडी, बिजेंद्र पुंडीर, सूरत सिंह रावत, एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब अध्यक्ष उपेंद्र लेखवार आदि मौजुूद रहे।

Spread the love