देहरादून/मसूरी
राज्य में रविवार को मौसम न करवट बदली। प्रदेष अभी अतिवृश्टि से उभरा भी नही था कि मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। जिससे पहाड़ों पर बर्फवारी के आसार तेज हो गए हैं।
बता दें कि रविवार सुबह आंख खुलते ही लोगों को धूप के बजाय आसमान में बादल नजर आए। मौसम के करवट बदलने से प्रदेषवासी परेषान है। बीते एक सप्ताह में भारी बारिष ने समूचे प्रदेष के पर्वतीय इलाकों में भारी तबाही मचायी थी। अभी सरकारें आपदा का आंकलन ही लगा रही है कि इधर मौसम लोगों को डराने लगा है। ठंड बढने से त्योहारी सीजन पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। बरसात के बाद बामुष्किल लोगों को राहत मिली थी। बाजार में हल्की चहल-पहल होने लगी थी। मगर मौसम के करवट बदलने से त्योहारी सीजन पर इसका प्रतिकूल असर ही दिखाई देगा।