शाबास बेटी दिव्या@ प्रेरणास्रोत है दिव्या की देदीप्यमान प्रतिभा, प्रताप नगर जन कल्याण समिति ने किया सम्मानित

उत्तराखंड देश मसूरी शिक्षा

मसूरी। मूलरूप से टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर की रहने वाली दिव्या थलवाल ने मसूरी में सीजेएम वेवरली और वाइनवर्ग ऐलन स्कूल से पढ़ाई लिखाई करने के बाद दिल्ली जाकर जो कीर्तिमान स्थापित किया। उससे दिव्या ने सिर्फ परिवारजन बल्कि समूचे उत्तराखंड की बालिकाओं को एक रास्ता दिखाई है। साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई करने के बाद दिव्या ने अर्थशास्त्र विषय चुनकर देश के इॅकाॅनामिक सर्विस में नौं स्थान हांसिल कर हम सबको गौरवान्वित किया है। दिव्या के पिता पवन सिंह थलवाल पेशे से ठेकेदार है। लेकिन आम ठेकेदारों से इतर उन्होंने हमेशा ही बच्चों के एजुकेशन पर फोकस किया है। यही वजह है कि दिव्या की सफलता के पीछे मां-बाप की तपस्या को भी नही भुलाया जा सकता है। और दिव्या ने अन्य लोगों के रास्ते को भी देदीप्यमान कर दिया है।
प्रताप नगर जन कल्याण समिति मसूरी के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में दिव्या को सम्मानित कर लोगों ने स्वयं को गौरवान्वित किया है।
लाइब्रेरी स्थित होटल सिल्टन में दिव्या को सम्मान किया गया। इस मौके बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी एवं विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी एवं प्रताप नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने आईईएस परीक्षा में 9वां स्थान हासिल कर प्रदेश व मसूरी का नाम रौशन करने वाली दिव्या थलवाल को स्मृति चिन्ह, शाॅल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
गांधी चैक स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रताप नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने सभी का स्वागत किया व कहा कि दिव्या थलवाल ने देश की प्रमुख आईईएस परीक्षा में 9वां स्थान पाकर मसूरी, प्रतापनगर व प्रदेश का नाम रौशन किया है। इसके लिए दिव्या थलवाल सहित उनके पिता पवन थलवाल एवं माता अनीता थलवाल बधाई के पात्र है। इस मौके पर उत्तराख्ंाड रेशम फैडरेशन के अध्यक्ष अजीत चैधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रताप नगर विजय लक्ष्मी थलवाल, पालिका सभासद गीता कुमाई, प्रतापं पंवार, दर्शन रावत, भरोसी रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौडियाल, कुशाल राणा, मुलायम सिंह रावत, नागेंद्र उनियाल, भरत कुमाई, आनंद पंवार, देवी गोदियाल, आरपी बडोनी, राजश्री रावत, परमवीर खरोला, दिव्या के पिता पवन थलवाल, पत्नी अनीता थलवाल, बहन साक्षी थलवाल, सहित बड़ी संख्या में प्रताप नगर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Spread the love