मसूरी: नगर पालिका परिषद ने माल रोड पर घूमते आवारा पशुओं पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया है। इस कड़ी में दून एनिमल वैलफेयर गौशाला ने मसूरी से 20 आवारा गायों व सांडों को पकड़ कर देहरादून गौसदन में भेज दिया है।
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी में लगातार आवारा पशुओं के बढ़ने से पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी जिस पर पालिका ने दून एनिमल वेलफेयर गौशाला शिमला बाईपास रतन पुर सभावाला से संपर्क किया व उनके माध्यम से 20 आवारा पशुओं को पकड़ कर देहरादून गौदन भेज दिया है वहीं 20 और आवारा पशुओं को और भेजा जायेगा। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी को निराश्रित गौवंशीय पशुओं से मुक्त करने के अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है ताकि मालरोड पर स्थानीय लोग व पर्यटक आवारा पशुओं के भय बिना घूम सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए संस्था को निर्धारित धनराशि दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि झड़ीपानी में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है उसका काम पूरा न होने पर इन आवारा पशुओं को देहरादून भेजा गया है तथा भविष्य में आवारा पशु मसूरी गौशाला में रखे जायेंगे।