कैंडल मार्च निकाल अंकिता को दी महिला संगठनों ने श्रद्वांजलि

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
नगर में रविवार शाम को नगर के विभिन्न महिला संगठनों ने पिक्चर पैलेस से शहीद स्थल झूलाघर तक कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्वांजलि दी और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। महिला संगठनों ने प्रमुूख रूप से गढ़वाल सभा, करनी सेना, लायनेस क्लब मसूरी हिल्स,आंगनबाडी कार्यकत्री संगठन, मातृशक्ति, भारत विकास परिषद, स्वयं सहायता समूह आदि शािमल थे। महिलाओं ने पिक्चर पैलेस से मालरोड कुलडी बाजार होते हुए झूलाघर स्थित शहीद स्थल तक कैंडल मार्च निकाला। महिलाएं हाथों में कैंडल मार्च कर रही थी। महिलाओं ने कहा कि अंकिता को जब तक न्याय नही मिला तब तक महिलाएं चुप नही बैठेंगी। मार्च मुख्य रूप से पुष्पा पडियार, शशि रावत, रजनी पंवार, बीना गुनसोला, राजश्री रावत, भरोसी रावत, अनीता पुंडीर, विजय लक्ष्मी काला, सुधा झिल्डियाल, रेखा ढ़ौडियाल, मीना नैथानी, जयश्री नैथानी, रीता, राधा आनंद, कल्पना गोदियाल, अंशिका, मंजू चौहान, माया चौहान, प्रभा वर्त्तवाल, राजेश्वरी नेगी, रीता खुल्लर, नीलम, सावरी बिष्ट, प्रमिला भंडारी, आशा, अंजू,, पुष्पा पुंडीर, तुन उनियाल, कविता नेगी आदि शामिल थे।

Spread the love